Bihar News: वाल्मीकि नगर में घर में घुसा 8 फीट लंबा मगरमच्छ, वन विभाग ने बचाई जान
Bihar News: वाल्मीकि नगर में बीती रात हैंडपंप के पास के जंगल से भटककर आठ फीट लंबा मगरमच्छ हवाई अड्डा चौक स्थित साहेब कुशवाहा के घर पहुंच गया. सूचना मिलने पर वनकर्मियों की टीम ने मगरमच्छ को पकड़ कर गंडक नदी में सुरक्षित छोड़ दिया
By Anand Shekhar | October 13, 2024 4:47 PM
Bihar News: बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के वाल्मीकि नगर के हवाई अड्डा चौक इलाके में बीती रात उस समय हड़कंप मच गया जब एक आठ फीट लंबा मगरमच्छ अचानक एक घर में घुस आया. साहेब कुशवाहा के घर में घुसे मगरमच्छ को सबसे पहले वहां मौजूद महिलाओं ने देखा, जिसके बाद पूरे घर में अफरा-तफरी मच गई. यह घटना उस वक्त हुई जब मगरमच्छ हैंडपंप के पास स्थित वन क्षेत्र से भटक कर रिहायशी इलाके में आ गया और कुशवाहा परिवार के घर में घुस गया.
वन विभाग ने किया रेस्क्यू
घटना के बाद परिवार के मुखिया साहेब कुशवाहा ने तुरंत समझदारी दिखाते हुए वन विभाग को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और बिना किसी देरी के रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया. मगरमच्छ को पकड़ने के लिए विशेषज्ञों की टीम तैयार की गई थी, जिन्होंने विशेष उपकरणों की मदद से मगरमच्छ को सुरक्षित पकड़ लिया. टीम ने सावधानी से काम किया और सुनिश्चित किया कि मगरमच्छ और आसपास के लोग दोनों सुरक्षित रहें.
गंडक में छोड़ा गया मगरमच्छ
मगरमच्छ को पकड़े जाने के बाद वनकर्मियों ने उसे सुरक्षित गंडक नदी में छोड़ दिया, जहां से वह अपने प्राकृतिक आवास में वापस चला गया. इस घटना से पूरे क्षेत्र में चर्चा शुरू हो गई है, क्योंकि यह पहली बार नहीं है कि जंगली जानवर जंगल क्षेत्र से रिहायशी इलाकों में घुसे हों. इससे पहले भी कई बार गांवों और कस्बों के पास कई वन्यजीव देखे गए हैं, लेकिन इतने बड़े मगरमच्छ के घर में घुसने की घटना ने सभी को हैरान कर दिया.
वन विभाग के अधिकारियों ने घटना के बाद स्थानीय निवासियों को जागरूक करते हुए कहा कि ऐसी घटनाएं मानसून के बाद ज्यादा होती हैं, जब जल स्तर कम होने से जंगली जानवरों के प्राकृतिक आवास बदल जाते हैं और वे भोजन और आश्रय की तलाश में रिहायशी इलाकों की ओर रुख करते हैं. उन्होंने अपील की कि अगर किसी को भी ऐसा कोई वन्यजीव दिखे तो बिना घबराए तुरंत वन विभाग को सूचित करें, ताकि उसे सुरक्षित उसके आवास में वापस भेजा जा सके.
यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .