बगहा. श्रम संसाधन विभाग की ओर से सोमवार को एक दिवसीय जिला स्तरीय नियोजन सह-व्यवसायिक मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया. बगहा-एक प्रखंड कार्यालय परिसर में आयोजित मेले का उद्घाटन बगहा नगर परिषद की उपसभापति रश्मि रंजन व जिला नियोजन पदाधिकारी माधव मुकुंद ने संयुक्त रूप से किया. मेले में निजी क्षेत्र के 25 नियोजकों द्वारा अलग-अलग स्टॉल लगाकर अभ्यर्थियों से आवेदन लिए गए. जिला नियोजन पदाधिकारी माधव मुकुंद ने बताया कि आयोजन का उद्देश्य स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है. आज बड़ी संख्या में युवक-युवतियों ने शामिल होकर अपना आवेदन दिया है. नियोजन मेले में बगहा एक बीडीओ प्रदीप कुमार, श्रम परिवर्तन पदाधिकारी अरविंद कुमार, जिला कौशल विशेषज्ञ विकाश कुमार व जीवन कुमार समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे.
संबंधित खबर
और खबरें