आर्थिक तंगी में डाटा इंट्री ऑपरेटर

शिक्षा विभाग के बीआरसी में तैनात आउटसोर्सिंग, डाटा एंट्री ऑपरेटरों का वेतन वृद्धि एवं सेवा समायोजन नहीं होने को लेकर डाटा इंट्री ऑपरेटर भुखमरी के कगार पर हैं.

By SATISH KUMAR | August 2, 2025 6:27 PM
an image

मझौलिया. शिक्षा विभाग के बीआरसी में तैनात आउटसोर्सिंग, डाटा एंट्री ऑपरेटरों का वेतन वृद्धि एवं सेवा समायोजन नहीं होने को लेकर डाटा इंट्री ऑपरेटर भुखमरी के कगार पर हैं. इसको लेकर संघ द्वारा बिहार सरकार के मुख्यमंत्री को अपनी मांगों के समर्थन में पत्राचार किए हैं. संघ द्वारा बताया गया है कि शिक्षा विभाग में पिछले 8 वर्षों से लगातार बिहार के सभी प्रखंडों के बीआरसी भवन में आउटसोर्सिंग के तहत डाटा इंट्री ऑपरेटर काम करते आ रहे हैं. परंतु सरकार द्वारा हम लोगों के साथ भेदभाव करती आ रही है. जबकि अन्य विभाग में कार्य कर रहे डाटा ऑपरेटर का वेतन वृद्धि किया जाता रहा है. जिसके कारण बच्चों के पठन-पाठन एवं पारिवारिक भरण पोषण करने में आर्थिक शारीरिक एवं मानसिक तंगी का शिकार होना पड़ रहा है. घरेलू सामान देने वाले दुकानदार भी सामान देने से परहेज कर रहे हैं. जबकि शिक्षा विभाग द्वारा सभी काम डाटा ऑपरेटर द्वारा कराया जा रहा है. इसके पूर्व भी कई बार संघ द्वारा वेतन वृद्धि करने तथा सेवा समायोजन करने की मांग किया जाता रहा है, परंतु आज तक विभाग कान में तेल डालकर सोई हुई है. संघ द्वारा चेतावनी दिया गया है कि हम लोगों की मांग को सरकार अविलंब पूरा नहीं करती है तो बाध्य होकर संघ द्वारा प्रखंड जिला तथा प्रदेश स्तर पर चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा. जिसकी सारी जिम्मेदारी विभाग को होगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version