बगहा को राजस्व जिला बनाने की मांग की, शहर को कटाव से बचाने को लेकर धरना प्रर्दशन

किसान मजदूर यूनियन जिला बगहा, अखिल भारतीय किसान महासभा के तत्वावधान में अनुमंडल कार्यालय बगहा के समक्ष 7 सूत्री मांगों को लेकर धरना प्रर्दशन का आयोजन की गई.

By SATISH KUMAR | May 31, 2025 5:35 PM
an image

बगहा. किसान मजदूर यूनियन जिला बगहा, अखिल भारतीय किसान महासभा के तत्वावधान में अनुमंडल कार्यालय बगहा के समक्ष 7 सूत्री मांगों को लेकर धरना प्रर्दशन का आयोजन की गई. जिसकी अध्यक्षता मो. महफूज आलम अधिवक्ता सह जिला अध्यक्ष किसान मजदूर यूनियन ने की. जबकि मंच संचालन अखिल भारतीय किसान महासभा संयोजक राजेन्द्र प्रसाद ने की. मौके पर एसकेएम एवं नागरिक अधिकार सुरक्षा मंच संयोजक दयानन्द द्विवेदी भी उपस्थित थे. किसान मजदूर यूनियन अध्यक्ष महफूज आलम धरना प्रर्दशन स्थल पर संबोधित करते हुूए कहा कि पनियहवा रेल पुल समीप गाइड बांध को 2 किमी बढ़ाकर गंडक नदी को मुख्यधारा में जोड़ने एवं किसानों की जमीन जो डूब हुए क्षेत्र से निकाल जाए, बगहा शहर में आगामी जल प्रलय होने से रोकने की मांग समेत गंडक नदी, मसान नदी, पिपरासी, मधुबनी, रायबारी महुअवा, रामनगर के 50 गांवों को पक्के तटबंध बनाकर बचाने सरकारी घोषणा अनुसार बाढ़ पीड़ितों को चिन्हित कर क्षतिपूर्ति मुआवजा और बगहा अनुमंडल को राजस्व जिला बनाने की मांग की. कहीं राजेन्द्र प्रसाद संयोजक अखिल भारतीय माहलका ने अनुमंडल पदाधिकारी बगहा के मार्फत प्रधान मंत्री, मुख्यमंत्री, जल संसाधन मंत्री एवं अभियंता प्रमुख को भेजे ज्ञापन में किसानों का कर्जा माफ करने, उजड़े दुकानदार एवं घरों को पुर्नवासित करने और कनीय अफसरों का वेतन रोक कर जनता के लंबित कार्यों का निपटारा कराने की मांग पर उठाई. संयुक्त किसान मोर्चा एवं नागरिक अधिकार सुरक्षा मंच संयोजक दयानन्द विपक्ष को हराने द्विवेदी ने सरकार से कहा कि नीतीश कुमार को हटाने के लिए बेकार का झगड़ा नहीं यह काम दिखाने की जरूरत है. दो किमी बांध की मांग थी. 23 किलोमीटर का बन गया. जिससे किसानों की लाखों एकड़ जमीन डूब गई. और हर साल की बरसात में बगहा शहर जल प्रलय में डूबने के कगार पर होता है. इस मौके पर मनोज राम, असगरी बेगम आदि लोग शामिल रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version