Bettiah: 274 शिक्षकों से डीईओ ने मांगा स्पष्टीकरण

अपर मुख्य सचिव डॉ.एस. सिद्धार्थ के सख्त निर्देश पर बीते 17 मार्च से ही शिक्षक शिक्षिकाओं ई. शिक्षा कोष पोर्टल पर ऑनलाइन अटेंडेंस का सत्यापन जारी है.

By RANJEET THAKUR | April 13, 2025 9:01 PM
an image

बेतिया.अपर मुख्य सचिव डॉ.एस. सिद्धार्थ के सख्त निर्देश पर बीते 17 मार्च से ही शिक्षक शिक्षिकाओं ई. शिक्षा कोष पोर्टल पर ऑनलाइन अटेंडेंस का सत्यापन जारी है. विभाग स्तर पर गठित दैनिक अनुश्रवण दल की जांच जिला के 274 शिक्षक शिक्षिकाओं सांमत बढ़ गई है. बीते सोमवार 07 अप्रैल को संपन्न जांच में अनुपस्थित रहने को लेकर उपरोक्त शिक्षक शिक्षिकाओं से डीईओ मनीष कुमार सिंह ने स्पष्टीकरण मांगने के साथ उक्त दिन की अनुपस्थिति के आधार पर वेतन कटौती के कार्रवाई की चेतावनी दी है.एमआईएस संभाग प्रभारी पदाधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि अचूक रूप से ई शिक्षा कोष पोर्टल पर ऑनलाइन हाजिरी लगाना सुनिश्चित करने का आदेश जारी किया गया है.इसी आधार वेतन भुगतान करने का आदेश भी विभाग के अपर मुख्य सचिव द्वारा जारी किया गया है.इसको लेकर जिला शिक्षा अधिकारी महोदय द्वारा पूछे गए स्पष्टीकरण का संतोषजनक जवाब नहीं देने पर उक्त तिथि की वेतन कटौती तय है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version