वाल्मीकिनगर. बिहार स्वाभिमान विशेष सशस्त्र बल बुनियादी प्रशिक्षण केंद्र वाल्मीकिनगर का पुलिस उप महानिदेशक हर किशोर राय ने बुधवार को निरीक्षण किया. साथ ही अभिलेखों का जांच पड़ताल की और नवनिर्मित बिल्डिंगों का निरीक्षण किया तथा कई दिशा निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने नवनियुक्त महिला सिपाही जो प्रशिक्षण ले रही है उन्हें कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया. जिसमें उनके रहने, खाने सहित और भी कई तरह की जानकारियों से अवगत कराया गया. खाने में उचित मात्रा में पौष्टिक आहार लेना जरूरी है. उसके अलावे कठिन परिश्रम करने को कहा गया. ताकि ट्रेनिंग के बाद पूरी तरह से परिपक्व होकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर सके. अनुशासित होकर अपने प्रशिक्षण को पूरा करने का निर्देश दिया गया. मौके पर पुलिस अधीक्षक बगहा सुशांत कुमार सरोज, एसडीपीओ कुमार देवेंद्र, स्वाभिमान बटालियन के उपाधीक्षक रंजीत कुमार, अपूर्वा, रीता कुमारी, वाल्मीकिनगर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी और जवान मौजूद रहे.
संबंधित खबर
और खबरें