Bettiah: डीजी ने निर्माणाधीन पुलिस केंद्र बगहा का किया निरीक्षण, बगहा पहुंचे थे डीजी पारसनाथ

डीजी पारसनाथ ने पुलिस व्यवस्था की जानकारी लेते हुए कांड का समय से निष्पादन करने का निर्देश दिया.

By RANJEET THAKUR | April 14, 2025 10:21 PM
an image

बगहा. पुलिस महानिदेशक पटना ( डीजी) पारसनाथ का बगहा आगमन के साथ पी डब्ल्यू डी गेस्ट हाउस बगहा दो में पुलिस पदाधिकारी व पुलिस कर्मियों ने गार्ड ऑफ ऑनर दे सलामी दी.मौके पर एसपी सुशांत कुमार सरोज,एसडीपीओ कुमार देवेन्द्र ,ए एसपी सह एसडीपीओ रामनगर दिव्यांजलि जायसवाल समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी व पुलिस कर्मी मौजूद रहे.वही डीजी पारसनाथ ने पुलिस व्यवस्था की जानकारी लेते हुए कांड का समय से निष्पादन करने का निर्देश दिया. वह लंबित कांडों का त्वरित निष्पादन करते हुए केस का अनुसंधान करते हुए केशो का डिस्पोजल करने का सुझाव दिया. ताकि फरियादियों का समय से न्याय मिल सके. डीजी पारसनाथ ने एसपी एसडीपीओ समेत अन्य पुलिस पदाधिकारियों के साथ पुलिस केंद्र बगहा में बन रहे निर्माणाधीन पुलिस केंद्र भवन का निरीक्षण करते हुए जायजा लिया और निर्माण कार्य करा रहे निर्माण एजेंसी के संवेदक को मानक के अनुरूप गुणवत्ता पूर्ण निर्माण कार्य करने का निर्देश दिया और स्पष्ट शब्दों में कहा कि कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही व शिथिलता बरतने पर विभागीय कार्रवाई करने का निर्देश दिया. डीजी पारसनाथ ने शाम में वाल्मीकि नगर थाना क्षेत्र स्थित बन रहे निर्माणाधीन स्वाभिमान बटालियन केन्द्र का बारीकी से जायजा लिया और वस्तुस्थिति से अवगत हुए .इस दौरान डीजी ने निर्माण एजेंसी के संवेदक से स्पष्ट शब्दों में कहा कि निर्माण कार्य प्राक्कलन के अनुसार गुणवत्तापूर्ण करने का निर्देश दिया.साथ ही उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य समय अवधि के अंदर गुणवतापूर्ण पूरा करने का भी निर्देश दिया.मौके पर वाल्मीकि नगर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ,पुलिस निरीक्षक समेत पुलिस पदाधिकारी व पुलिसकर्मी मौजूद रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version