Bettiah: विशिष्ट शिक्षकों के साथ वेतन निर्धारण को ले कलेक्ट्रेट पर धरना

अपने बुनियादी मांगों को लेकर सोमवार को कलेक्ट्रेट के सामने शिक्षकों ने धरना प्रदर्शन किया.

By RANJEET THAKUR | June 2, 2025 9:33 PM
feature

बेतिया . शिक्षक संघ बिहार के तत्वाधान में संगठन के जिलाध्यक्ष अमित श्रीवास्तव की अध्यक्षता में अपने बुनियादी मांगों को लेकर सोमवार को कलेक्ट्रेट के सामने शिक्षकों ने धरना प्रदर्शन किया. संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज कुमार व जिला सचिव शैलेश कुमार पासवान ने किया. धरना प्रदर्शन में प्रदेश अध्यक्ष केशव कुमार व प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज कुमार श्रीवास्तव भी शामिल रहे. प्रदेश अध्यक्ष केशव कुमार ने कहा कि जब तक विशिष्ट शिक्षकों को वेतन संरक्षण का लाभ देते हुए वेतन निर्धारण नहीं होता है तब तक यह आंदोलन समाप्त होने वाला नहीं है. वहीं प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि जब तक शिक्षकों की सभी समस्याओं का हल जिला शिक्षा कार्यालय नहीं करता है तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा.इस दौरान जिलाध्यक्ष अमित कुमार श्रीवास्तव व महासचिव राजीव रंजन प्रभाकर ने कहा कि पश्चिम चम्पारण के सभी शिक्षकों के समस्याओं का समाधान जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा नहीं किया जाता है तो आगे के संघ अनशन पर बैठने को बाध्य होगा.जिसकी सारी जवाबदेही जिला शिक्षा कार्यालय की होगी. धरने के उपरांत शिक्षकों ने जिलाधिकारी को अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा.धरना प्रदर्शन में जिला भर से पहुंचे शिक्षक शिक्षिकाओं में अफरोज आलम, शमशाद आलम, अनिल कुमार सिंह,सूचिता रानी, सुशीला कुमारी, प्रीति कुमारी, प्रहलाद पड़ित, राजेश पांडेय, जितेन्द्र राम, दिनेश कुमार, शगुफ्ता प्रवीण, मंजू फ्रांसिस, विश्वनाथ पासवान, पंकज पाठक, सुचिता रानी, राजेश सक्सेना, मनीष गुप्ता, अभिषेक कुमार, संजय कुमार, मनोज भगत, हीरालाल, श्यामा कान्त गिरि, रामाधार साह, विजय साह, राकेश गिरि आदि रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version