Bettiah : वाहन जांच के लिए एसपी के साथ सड़क पर उतरे डीआइजी

जिला मुख्यालय समेत जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में शनिवार की देर शाम पुलिस ने विशेष वाहन जांच अभियान चलाया.

By DIGVIJAY SINGH | May 18, 2025 10:19 PM
feature

Bettiah : बेतिया . जिला मुख्यालय समेत जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में शनिवार की देर शाम पुलिस ने विशेष वाहन जांच अभियान चलाया. शाम छह बजे से रात नौ बजे तक सड़क से गुजरने वाले वाहनों की जांच हुई. वाहन जांच का नेतृत्व चंपारण रेंज के डीआइजी हरकिशोर राय खुद कर रहे थे. उनके साथ एसपी डा. शौर्य सुमन, एसडीपीओ विवेक दीप व अन्य पुलिस पर अधिकारी मौजूद रहे. वाहन जांच के दौरान एक-एक वाहनों को रोककर उनकी तलाशी ली गई. तलाशी में डॉग स्क्वायड टीम की भी मदद ली गई. जांच के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों से जुर्माना की वसूली की गई. डीआईजी और एसपी के मौजूदगी में वाहन जांच होते देख यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों में हड़कंप का माहौल रहा. डीआईजी ने बताया कि अपराध नियंत्रण के उद्देश्य से वाहन जांच किया जा रहा है. एक साथ रेंज के हर थाना क्षेत्रों में यह अभियान चलाया जा रहा है. जांच के दौरान वाहनों की तलाशी ली जा रही है. वाहन जांच का उद्देश्य सुरक्षित यातायात और अपराध पर रोक लगाना है. उन्होंने कहा कि पुलिस पदाधिकारियों को समय-समय पर वाहन जांच करने का निर्देश दिया गया है. इस तरह के अभियान लगातार चलते रहेंगे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version