बेतिया. पश्चिम चंपारण के डीएम दिनेश कुमार राय को सरकार ने सचिव स्तर के पदाधिकारी के पद पर प्रोन्नति दी है. जबकि बिहार लोकसेवा आयोग की परीक्षा में 25 वीं रैंक लाकर भारतीय प्रशासनिक सेवा के लिए चयन हुए धर्मेन्द्र कुमार को प.चंपारण का नया जिलाधिकारी बनाया गया है. वे फिलहाल बीएमएसआईसीएल में प्रबंध निदेशक के पद पर पदस्थापित थे. इसके पूर्व वे जमुई, रोहतास के भी जिलाधिकारी रह चुके हैं. विदित हो कि श्री कुमार भारतीय प्रशासनिक सेवा में चयन होने के बाद प.चंपारण जिला में हीं प्रशिक्षण प्राप्त किया है. वहीं बगहा के अनुमंडल पदाधिकारी के रुप में भी कार्य किया है. इधर भारतीय प्रशासनिक सेवा (बिहार संवर्ग) के बैच वर्ष 2010 के पदाधिकारी, दिनेश कुमार राय को भा.प्र.से. के सचिव/सचिव स्तर के पद पर कार्य करने के लिए सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार सरकार द्वारा अधिसूचना जारी की गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें