Bettiah : नाला लीक रहने से सर्विस रोड पर फैला गंदा पानी

जल निकासी के लिए बना नाला जगह-जगह लीक रहने से सर्विस रोड पर नाले का गंदा पानी एक माह से फैला हुआ है.

By ISRAEL ANSARI | July 13, 2025 4:40 PM
an image

बगहा.

नगर के एनएच सड़क में सर्विस रोड के बगल में जल निकासी के लिए बना नाला जगह-जगह लीक रहने से सर्विस रोड पर नाले का गंदा पानी करीब एक माह से फैला हुआ है. इससे यातायात के दौरान राहगीर व यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उक्त मार्ग से गुजरने वाले राहगीरों को सफर करते समय उन्हें उनकी सेहत की चिंता सताए जा रही है कि उन्हें महामारी का शिकार न होना पड़े. बता दें कि नगर के बगहा दो स्थित डुमवलिया चौक व पारस नगर चौक स्थित एनएच का नाला जगह-जगह लीक रहने से नाले का गंदा पानी सर्विस रोड पर फैला हुआ है. इससे यातायात में राहगीर व यात्रियों के साथ स्थानीय मोहल्लेवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसको लेकर समाज के प्रबुद्ध नागरिकों व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने एनएच के संबंधित अधिकारी व एसडीएम गौरव कुमार से इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की है. लोगों का कहना है कि यदि लीक नाले की मरम्मत नहीं कराई गयी तो महामारी फैल सकती है. आम लोगों के साथ छोटे-छोटे बच्चे भी उक्त मार्ग से स्कूल या अन्य कार्यों को लेकर आते जाते रहते हैं जिससे उनके सेहत पर बुरा असर नहीं पड़े, इसको लेकर उन्हें चिंता सताए जा रही है.
संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version