Bettiah : राज्यस्तरीय वैश्य प्रतिनिधि सम्मेलन को सफल बनाने की चर्चा

राजद बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ ने 29 जून को बापू सभागार गांधी मैदान पटना में वैश्य प्रतिनिधि विशाल सम्मेलन का आयोजन किया है.

By ISRAEL ANSARI | June 15, 2025 5:07 PM
an image

आबादी के हिसाब से सरकार के समक्ष रखेंगे मांग

बगहा .

राजद बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ ने 29 जून को बापू सभागार गांधी मैदान पटना में वैश्य प्रतिनिधि विशाल सम्मेलन का आयोजन किया है. इसके सफल आयोजन को लेकर रविवार को प्रकोष्ठ की बैठक हुई. बताया कि सम्मेलन में राज्य से वैश्य समाज के लाखों लोग सम्मेलन में शामिल होंगे. इसको लेकर निमंत्रण व अपील की जा चुकी है. प्रतिनिधि समाज के लोगों के बीच पहुंच चुके हैं. सम्मेलन का उद्देश्य समाज का विभिन्न क्षेत्रों में सर्वांगीण विकास है. उक्त बातें रविवार को राजद बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष आइपीएस सह पूर्व डीजीपी अशोक कुमार गुप्ता ने कही. वे नगर के मारवाड़ी अतिथि सभागार भवन में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित कर रहे थे. कहा कि वर्तमान एनडीए की सरकार वैश्यों के साथ उपेक्षा की भावना से देख रही है. उन्हें राजनीतिक गतिविधियों में सिर्फ उनसे वोट बैंक मान रही हैं. लेकिन, समाज के लिए सदन में उनका अधिकार देने से अपेक्षित रखा जा रहा है. जनसंख्या के आधार पर वैश्यों की आबादी पढ़ना चाहिए. लेकिन सरकार वर्तमान जातीय गणना में उनकी आबादी को काफी हद तक घटाकर मात्र 14 .03 प्रतिशत ही आंकड़े दिखाए जा रहे हैं. अंत में पूर्व डीजीपी शाह प्रदेश अध्यक्ष ने वैश्य समाज के लोगों से अपील की कि अपने समाज के लोगों को जागरूक करते हुए 29 जून को भारी से भारी संख्या में वैश्य प्रतिनिधि सम्मेलन में शामिल हो. मौके पर पूर्व डीजीपी अशोक कुमार गुप्ता के अलावा सुनील कुमार गुप्ता, मुन्ना शाह ,प्रभात कुमार, अतुल कुमार, मुकेश कुमार, रामचंद्र उरांव, तुलसी शाह आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version