लापरवाही समेत विभिन्न आरोपों को लेकर जिला कल्याण पदाधिकारी निलंबित

कई तरह के लापरवाही उजागर होने के आरोप में जिला कल्याण पदाधिकारी पर गाज गिरी है.

By SATISH KUMAR | June 14, 2025 6:08 PM
feature

बेतिया. कई तरह के लापरवाही उजागर होने के आरोप में जिला कल्याण पदाधिकारी पर गाज गिरी है. जिले में अवस्थित आवासीय विद्यालयों में नामांकित छात्रों का भुगतान नहीं करने व विभिन्न मामलों को आदतन लटकाने के आरोप में जिला कल्याण पदाधिकारी मोहम्मद असलम अली को तत्काल प्रभाव से विभाग ने निलंबित कर दिया है. निलंबन अवधि में उनका कार्य स्थल पूर्णिया जिला कल्याण कार्यालय बनाया गया है. अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति विभाग के अवर सचिव ने इस बाबत डीएम को पत्र भेजा है. जिसमें बताया गया है कि डीडब्लूओ ने आवासीय विद्यालयों में नामांकित छात्रों को डीबीटी के माध्यम से राशि भुगतान में कुल नामांकित 2884 छात्रों के विरुद्ध 2537 छात्रों को ही राशि भुगतान की थी. इसके अलावे आवासीय विद्यालय धमौरा, गौनाहा में 141 शॉट टर्म, आवासीय विद्यालय बगहा-2 में 64 शॉट टर्म, इसी विद्यालय में प्रातः सभा में राष्ट्रगान के दौरान नारेबाजी, डॉ भीमराव अंबेडकर कल्याण छात्रावास पिउनीबाग छात्रावास में कचरा का अंबार लगे होने, मेस का संचालन छात्रावास में नहीं किये जाने, छात्रावास में छात्रों को खेल सामग्री उपलब्ध नहीं कराये जाने तथा विभागीय मंत्री के कार्यक्रम में अनुपस्थित रहने का आरोप हैं. जिसमें स्पष्टीकरण मांगी गई थी, जो स्वीकार योग्य नहीं पाया गया. ऐसे में डीडब्लूओ की कर्तव्य के प्रति लापरवाही एवं अकर्मण्यता प्रमाणित हुई है. जिसको लेकर बिहार सरकारी सेवक नियमावली, 2005 के नियम-17 के अधीन विभागीय कार्यवाही संचालित किये जाने का निर्णय लिया गया एवं सरकारी सेवक नियमावली, 2005 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version