विधानसभा चुनाव को लेकर डीएम ने किया विभिन्न कोषांग का गठन

आगामी विधानसभा आम चुनाव की तैयारी को लेकर जिले में विभिन्न कोषांग का गठन किया गया है.

By SATISH KUMAR | June 10, 2025 5:55 PM
an image

बेतिया. आगामी विधानसभा आम चुनाव की तैयारी को लेकर जिले में विभिन्न कोषांग का गठन किया गया है. जिसके तहत कार्मिक कोषांग के वरीय पदाधिकारी एडीएम विभागीय जांच कुमार रविंद्र व नोडल पदाधिकारी जिला स्थापना उप समाहर्ता बनाये गये हैं. जबकि सहयोगी पदाधिकारी के रुप में डीइओ व डीपीओ स्थापना जिला शिक्षा विभाग, सहायक जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी व आईटी प्रबंधक बनाये गये हैं. सभी को उनके कार्य व दायित्व की जिम्मेदारी दी गयी है. सामान्य प्रशिक्षण कोषांग के वरीय पदाधिकारी एडीएम विभागीय जांच कुमार रविंद्र, नोडल पदाधिकारी डीइओ को बनाया गया है. जबकि सहयोगी पदाधिकारी के रुप में डीपीओ शिक्षा विभाग गार्गी कुमारी, जेई नगर निगम सुजय सुमन, बुडको के जितेंद्र कुमार, मनीष कुमार एवं एलईओ के जेई अजय कुमार को बनाया गया है. सामग्री कोषांगा के वरीय प्रभारी डीडीसी को बनाया गया है. इनके सहयोगी के रुप में जिला अल्पसंख्यक पदाधिकारी रहेंगे. इसके अलावे परिवहन कोषांग में वरीय प्रभारी एडीएम जिला लोक शिकायत निवारण एवं प्रभारी पदाधिकारी के रुप में डीटीओ को रखा गया है. वहीं ईवीएम, वीवी पैट एवं बज्रगृह कोषांग के वरीय पदाधिकारी डीडीसी सुमीत कुमार, नोडल पदाधिकारी जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार को बनाया गया है. वज्रगृह एवं मतगणना कोषांग के वरीय प्रभारी पदाधिकारी एडीएम जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी को बनाया गया है. जबकि नोडल पदाधिकारी वरीय कोषागार पदाधिकारीको बनाया गया है. आदर्श आचार संहिता कोषांग के नोडल पदाधिकारी ओएसडी गोपनीय शाखा को बनाया गया है. मीडिया एवं एमसीएमसी कोषांग के वरीय पदाधिकारी एडीएम विभागीय जांच को बनाया गया है. जबकि नोडल पदाधिकारी डीपीआरओ रोचना माद्री को बनाया गया है. व्यय लेखा कोषांग के वरीय प्रभारी डीडीसी बनाये गये है. वहीं नोडल पदाधिकारी राज्य कर संयुक्त आयुक्त को बनाया गया है. प्रेक्षक कोषांग के वरीय प्रभारी एडीएम लोक शिकायत निवारण को बनाया गया है. जबकि नोडल पदाधिकारी के रुप में अधीक्षक मद्य निषेध को बनाया गया है. मतपत्र/डमी बैलेट, पोस्टल बैलेट पेपर कोषांग के वरीय प्रभारी डीडीसी बनाये गये है. जबकि नोडल पदाधिकारी वरीय उप समाहर्ता बेबी कुमारी को बनाया गया है. कम्यूनिकेशन प्लान, जिला नियंत्रण कक्ष एवं हेल्प लाईन कोषांग के वरीय प्रभारी डीडीसी जबकि नोडल पदाधिकारी जिला सांख्यिकी पदाधिकारी को बनाया गया है. शिकायत अनुश्रवण सह कंप्यूटराईजेशन कोषांग के प्रभारी एडीएम विभागीय जांच बनाये गये है. वहीं नोडल पदाधिकारी जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी को बनाया गया है. सुविधा, समाधान, सीविजील ऑनलाईन प्रतिवेदन कोषांग के वरीय प्रभारी एडीएम विभागीय जांच एवं नोडल पदाधिकारी अवर निर्वाचन पदाधिकारी यशलोक रंजन को बनाया गया है. स्वीप एवं आईईसी कोषांग के वरीय प्रभारी डीडीसी को बनाया गया है. जबकि नोडल पदाधिकारी वरीय उप समाहर्ता बेबी कुमारी को बनाया गया है. कार्मिक कल्याण कोषांग के वरीय प्रभारी अपर समाहर्ता लोक शिकायत को बनाया गया है. जबकि नोडल पदाधिकारी डीडब्ल्यूओ को बनाया गया है. सीएपीएफ कोषांग के वरीय प्रभारी डीडीसी को बनाया गया है. जबकि नोडल पदाधिकारी के रुप में अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी बेतिया सदर को बनाया गया है. वेबकास्टिंग कोषांग के वरीय प्रभारी अपर समाहर्ता विभागीय जांच को बनाया गया है. जबकि नोडल पदाधिकारी अवर निर्वाचन पदाधिकारी नरकटियागंज को बनाया गया है. वहीं जिला निर्वाचन कोषांग के वरीय प्रभारी पदाधिकारी अपर समाहर्ता को बनाया गया है. वहीं नोडल पदाधिकारी के रुप में उप निर्वाचन पदाधिकारी बेतिया को बनाया गया है. जारी आदेश में कहा गया है कि सभी पदाधिकारियों एवं कोषांगों में प्रतिनियुक्त कर्मियों को अपने कोषांग के नोडल पदाधिकारी के दिशा निर्देशन में कार्य करना है. कोषांगों के सफल संचालन के लिए प्रतिनियुक्त किये गये कर्मियों का भी अहम योगदान रहेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version