नौतन. प्रखंड कार्यालय नौतन में डीएम धर्मेंद्र कुमार ने मंगलवार को मतदाता सूची पुनरीक्षण का जायजा लिया. जिसमें कर्मियों के द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया. इस पर डीएम ने कड़ा रूख में बीडीओ शैलेन्द्र कुमार सिंह को सख्त निर्देश दिए कि दो दिनों के अंदर पुनरीक्षण के कार्य में सुधार व तेज़ी नहीं आई तो विभागीय कार्रवाई तय है .डीएम के प्रखंड कार्यालय पहुंचते ही कर्मीयों में अफरातफरी का माहौल कायम रहा है. कहा कि मतदाता पुनरीक्षण कार्य में बीएओ को लगाया गया है. उन्हें हरहाल में समय पर काम को पूरा करना होगा. इस कार्य में कोताही वरतने वाले को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. मौके अंचलाधिकारी अल्का कुमारी, एमओ प्रदीप झा, बीपीआरओ प्रदीप प्रसाद, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी रंजीत कुमार, सीडीपीओ पुष्पा कुमारी सहित प्रखंड सह अंचल के सभी कर्मी उपस्थित रहे.
संबंधित खबर
और खबरें