डीएम धर्मेंद्र कुमार सिंह ने अनुमंडल सभागार में चल रहे मतदाता पुनरीक्षण कार्य का लिया जायजा

जिला पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने रविवार की देर शाम बगहा अनुमंडल कार्यालय सभागार में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रशासनिक अधिकारी की देखरेख में डाटा ऑपरेटरों द्वार किए जा रहे मतदाता पुनरीक्षण कार्य का अवलोकन किया.

By SATISH KUMAR | July 14, 2025 5:55 PM
feature

बगहा. जिला पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने रविवार की देर शाम बगहा अनुमंडल कार्यालय सभागार में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रशासनिक अधिकारी की देखरेख में डाटा ऑपरेटरों द्वार किए जा रहे मतदाता पुनरीक्षण कार्य का अवलोकन किया और अधिकारी एवं डाटा ऑपरेटर से वस्तु स्थिति का प्रखंड वार चल रहे मतदाता पुनरीक्षण कार्यों का अद्यतन की जानकारी ली.इस दौरान डीएम ने कहा कि मतदाता पुनरीक्षण का कार्य धीमी इसमें तेजी लाने की जरूरत है.ताकि समय रहते विधानसभा वार सभी मतदाता पुनरीक्षण कार्य को अपलोड करते हुए निर्वाचन विभाग को भेजा जा सके. वहीं उन्होंने अनुमंडल के बीडीओ, सीओ समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ऑनलाइन बैठक किया. और निर्वाचन मतदाता पुनरीक्षण कार्य से संबंधित आवश्यक जानकारी ली. साथ ही सभी पदाधिकारी व कर्मियों को सख्त निर्देश दिया कि मतदाता डेटा अपलोड का कार्य समय अवधि में पारदर्शिता के साथ पूर्ण करने का निर्देश दिया. गंडक नदी,नहरों ,मसान नदी आदि तटबंधों का 24 घंटे मॉनिटरिंग साथ ही उन्होंने बरसात के मौसम को देखते हुए गंडक नदी, नहरों, मसान नदी आदि तटबंधों का 24 घंटे मॉनिटरिंग करते हुए वस्तुस्थिति का जायजा लेते रहने का भी निर्देश दिया. ताकि बरसात के दिनों में बाढ़ कटाव जैसे प्राकृतिक आपदा जैसे समस्या से निजात मिल सके. मौके पर बगहा एसडीएम गौरव कुमार,बीडीओ बगहा एक प्रदीप कुमार, बीडीओ बगहा -2 विडडू कुमार राम,बगहा एक सीओ नर्मदा श्रीवास्तव,बगहा दो सीओ ज्योति रानी, बगहा दो सीडीपीओ सावित्री दास आदि प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहें.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version