Bettiah: धूल भरी आंधी, गरज के साथ जमकर हुई बारिश

प्रखंड बगहा दो क्षेत्र में मौसम ने रविवार को अचानक करवट ले लिया. सुबह होते ही कड़ी धूप निकली और गर्मी का अहसास होने लगा.

By RANJEET THAKUR | April 13, 2025 9:48 PM
an image

हरनाटांड़. प्रखंड बगहा दो क्षेत्र में मौसम ने रविवार को अचानक करवट ले लिया. सुबह होते ही कड़ी धूप निकली और गर्मी का अहसास होने लगा. दिन के करीब 12 बजते ही मौसम ने अचानक करवट लेते हुए बादलों की चादर में लिपटा रहा तथा धूल भरी आंधी, गरजे चमक के साथ बरसात होने लगी. कहीं-कहीं थोड़ी छोटे-छोटे ओले भी गिरे. बेमौसम बरसात का सबसे ज्यादा मार रबी के सीजन की मुख्य फसल गेहूं की कटाई पर पड़ी. खेत में गेहूं की कटाई कर रहे मजदूर बारिश होते ही भाग कर खुद को भीगने से बचाया. वही गेहूं के बोझ, भूसा को भीगने से बचाने की जुगत में तिरपाल आदि से ढंकने में लग रहे. यही नहीं जिन किसानों के गेहूं की थ्रेसर में मड़ाई चल रही थी वे बरसात होते ही गेहूं के दान, बाझ, और भूसा प्लास्टिक, तिरपाल से आदि से ढककर मड़ाई को बंद कर दिया. लगभग एक घंटे तक हुई बारिश में खेतों की मिट्टी और गेहूं के बालियों से लेकर उसके डंठल नम हो गए. भीगने के बाद गेहूं की कटाई और मड़ाई कार्य पूरी तरह से ठप हो गया. किसानों का कहना है कि आंधी और बरसात के वजह से जिस रफ्तार से खेतों में गेहूं की कटाई और मड़ाई में जुटे थे वह रविवार को पूरी तरह से ठप हो गया. हालांकि चार-पांच दिनों से पुरवा हवा ने थोड़ी रुकावट पैदा किया था. आज सुबह ज्यों ही पछुआ हवा चली तो किसानों को लगा अब राहत मिलेगी. थोड़ी ही देर में धूल भरी आंधी और काले बादलों के साथ बारिश ने किसानों के अरमानों पर वज्रपात कर दिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version