ई रिक्शा चोर गिरोह का खुलासा, तीन बदमाश गिरफ्तार

पुलिस की टीम ने ई रिक्शा चोर गिरोह के एक बड़े रैकेट का खुलासा करते हुए ई रिक्शा के साथ तीन बदमाशों को गिरफ्तार की है.

By SATISH KUMAR | July 22, 2025 8:21 PM
an image

बेतिया. पुलिस की टीम ने ई रिक्शा चोर गिरोह के एक बड़े रैकेट का खुलासा करते हुए ई रिक्शा के साथ तीन बदमाशों को गिरफ्तार की है. घटना में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया कि उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिला अंतर्गत बिहुली निस्पी रामकोला निवासी मोहम्मद गैसूल आलम, पूर्वी चंपारण के सुगौली निवासी सुनील साह व मुफस्सिल के महनागनी निवासी अजीत कुमार को गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से चोरी का ई रिक्शा व चार बैटरी बरामद की गई है। अजीत पर पुलिस 20 हजार रुपये इनाम घोषित की थी. जबकि गैसुल आलम पूर्व में ई-रिक्शा के चोरी के मामले में जेल जा चुका है. हाल ही में जेल से छूटकर बाहर आया था. एसडीपीओ ने बताया कि 20 जुलाई की शाम करीब छह बजे लालू नगर बरवत परसाइन के मो फरमान नगर के स्टेशन चौक के समीप अपने संबंधी मो अखलाख को ई रिक्शा पर बैठाकर खाना खाने घर चले गए. इसके बाद तीन आदमी अखलाक के पास आए और उन्हें बहला फुसला कर सवारी बैठा छावनी ले गए. छावनी ओवर ब्रिज के पास जाने पर उनमें से एक मोहम्मद अखलाक को 50 रुपये देकर खुला कराने को भेजा. अखलाक के जाते ही अपराधियों ने ई रिक्शा गायब कर दिया. जिसकी शिकायत काली बाग थाना में दर्ज कराई गई. एसडीपीओ ने बताया कि तकनीकी जांच के दौरान मंगलवार को गैसुल आलम को हजारी से पकड़ा गया. पूछताछ में उसने पुलिस से बताया कि वह अपने बहनोई गोपालपुर थाना क्षेत्र के बैसाखवा निवासी पप्पू साह व दूसरे बहनोई महनागनी के अजीत कुमार के साथ मिलकर ई रिक्शा की चोरी और लूट करते हैं. जिसमें उसकी बहन लालजहां भी सहयोग करती है. तीनों के सहयोग से उसने मोहम्मद फरमान के ई रिक्शा को रिजर्व कर भाग गया था. महनागनी के समीप ई ले जाकर उसके चारों बैटरी खोल कर ई रिक्शा को लावारिस छोड़ दिया था. बैटरी सुगौली में ले जाकर बेच दिया था. पुलिस सुनील साह के दुकान से बैटरी बरामद की. छापेमारी टीम में एसडीपीओ के अलावा कालीबाग थानाध्यक्ष विवेक कुमार बालेंदु, गोपालपुर थानाध्यक्ष राजन कुमार, कालीबाग थाना के दारोगा पवन कुमार पासवान आदि शामिल रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version