मैनाटांड़. इनरवा थाना क्षेत्र के नहर चौक पर पैसे के लेन देन को लेकर दो गुटों के बीच हुए खूनी संघर्ष में पुलिस ने काउंटर केस दर्ज कर लिया है. जिसमें आठ लोगों को नामजद किया गया है. इनरवा थानाध्यक्ष जय कुमार ने बताया कि रशीद मियां के आवेदन पर नेक मोहम्मद मियां, अब्दुल रहीम मियां सहित चार लोग के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. जबकि नेक मोहम्मद मियां के आवेदन पर रशीद मियां, साहब मियां तथा लाल बाबू मियां सहित चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज की गई है. उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों के आवेदन पर केस दर्ज कर पुलिस मामले में नामजद अभियुक्त प्रथम पक्ष के साहब मियां, रशीद मियां तथा लाल बाबू मियां वही दूसरे पक्ष के नेक मोहम्मद मियां, अब्दुल रहीम मियां सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. विदित हो की झड़प का लाइव वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ दिख रहा है कि दोनों पक्षों के लोग लाठी-डंडों से एक-दूसरे पर टूट पड़े है और इस दौरान महिला, बुजुर्ग तथा बच्चे भी हमले की चपेट में आ गए.
संबंधित खबर
और खबरें