दो गुटों में हुए खूनी संघर्ष में आठ लोग नामजद, पांच गए जेल

इनरवा थाना क्षेत्र के नहर चौक पर पैसे के लेन देन को लेकर दो गुटों के बीच हुए खूनी संघर्ष में पुलिस ने काउंटर केस दर्ज कर लिया है.

By SATISH KUMAR | May 29, 2025 7:10 PM
an image

मैनाटांड़. इनरवा थाना क्षेत्र के नहर चौक पर पैसे के लेन देन को लेकर दो गुटों के बीच हुए खूनी संघर्ष में पुलिस ने काउंटर केस दर्ज कर लिया है. जिसमें आठ लोगों को नामजद किया गया है. इनरवा थानाध्यक्ष जय कुमार ने बताया कि रशीद मियां के आवेदन पर नेक मोहम्मद मियां, अब्दुल रहीम मियां सहित चार लोग के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. जबकि नेक मोहम्मद मियां के आवेदन पर रशीद मियां, साहब मियां तथा लाल बाबू मियां सहित चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज की गई है. उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों के आवेदन पर केस दर्ज कर पुलिस मामले में नामजद अभियुक्त प्रथम पक्ष के साहब मियां, रशीद मियां तथा लाल बाबू मियां वही दूसरे पक्ष के नेक मोहम्मद मियां, अब्दुल रहीम मियां सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. विदित हो की झड़प का लाइव वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ दिख रहा है कि दोनों पक्षों के लोग लाठी-डंडों से एक-दूसरे पर टूट पड़े है और इस दौरान महिला, बुजुर्ग तथा बच्चे भी हमले की चपेट में आ गए.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version