विधायक से जनता ने पूछे कई तरह के सवाल
चौपाल की शुरुआत में जनता ने विधायक नारायण प्रसाद से तमाम सवाल पूछे. लोगों ने पूछा कि नदी कटाव की समस्या पर स्थायी समाधान क्यों नहीं निकाला गया. इसपर विधायक ने बताया कि नदी के तटीय क्षेत्रों में फिलहाल अस्थायी समाधान किये गये हैं. केंद्र से साढ़े 11 हजार करोड़ की राशि मिली है. दिसंबर से चंपारण तटबंध के पक्कीकरण व उच्चीकरण कार्य शुरू कर दिया जायेगा. पर्यटन विकास का मुद्दा भी प्रमुख रूप से उठा. लोगों ने उदयपुर जंगल को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की मांग की. इसके साथ ही, नौतन और खड्डा में स्टेडियम की जर्जर स्थिति को लेकर नाराजगी जाहिर की. विधायक ने आश्वासन दिया कि स्टेडियम की मरम्मत और विकास का काम शुरू किया जायेगा. सड़क, नाली और जल निकासी की खराब स्थिति को लेकर भी लोगों ने शिकायतें दर्ज कीं. कुछ लोगों ने कहा कि नाले आधे बने हैं या टूट चुके हैं.
विपक्ष के नेताओं ने किये तीखे सवाल
विपक्षी नेताओं खासकर राजद के अमर यादव और कांग्रेस के रविभूषण चौधरी ने इस सरकार को विफल करार देते हुए कहा कि जनता अब बदलाव चाहती है. रविभूषण ने बेतिया से नौतन और बैरिया आने वाली सड़क के चौड़ीकरण का मामला उठाया, जबकि राजद नेता अमर यादव ने स्टेडियम निर्माण समेत अन्य मुद्दों पर अपनी आवाज बुलंद की. विधायक नारायण प्रसाद ने अपने जवाब में सड़क निर्माण, नाली योजना, पेयजल आपूर्ति, आवास योजना और अन्य जनकल्याण की योजनाओं की प्रगति का हवाला दिया और बताया कि वे लगातार सरकार और प्रशासन से समन्वय में काम कर रहे हैं. उन्होंने दावा कि जल्द ही सोनपुर से वाल्मीकिनगर तक गंडक में पानी के जहाज चलेंगे. मंगलपुर में इसका ठहराव होगा. इससे क्षेत्र में प्रगति बढ़ेगी. विधायक ने एक सिक्सलेन और दो फोरलेन सड़क बनाने की भी बात कही. कार्यक्रम के अंत में लोगों को मतदान के प्रति शपथ दिलायी गयी.
प्रभात खबर की इलेक्शन एक्सप्रेस सुबह पहुंचेगी बेतिया विधानसभा
प्रभात खबर की इलेक्शन एक्सप्रेस रविवार को बेतिया में पहुंचेगी. जनचौपाल रविवार को शाम 4:30 बजे शुभारंभ विवाह भवन, सरेसवा रोड में आयोजित की जाएगी. इस विशेष कार्यक्रम में शहर और आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में आम लोग, युवा, महिलाएं, किसान, व्यापारी, सामाजिक कार्यकर्ता और विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि शामिल होंगे. जनचौपाल का उद्देश्य है कि आम नागरिक सीधे मंच से अपनी समस्याएं और सवाल जनप्रतिनिधियों से पूछ सकें, साथ ही यह जान सकें कि जिन वादों के आधार पर पिछली बार जनमत दिया गया, उन पर कितना अमल हुआ. इस संवाद मंच पर शहर से जुड़े मुद्दों जैसे ट्रैफिक व्यवस्था, जलजमाव, सड़क और नाली की स्थिति, बिजली की आपूर्ति, स्वास्थ्य सेवाएं, शिक्षा की गुणवत्ता और सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन को प्रमुखता से उठाया जाएगा. कार्यक्रम को लेकर शहर में उत्सुकता का माहौल है.
Also Read: गोपालगंज के इस गांव में 15 लाख रुपये का घोटाला, मुखिया और सचिव पर डीएम ने की बड़ी कार्रवाई