लौरिया में आज दो पैक्सों का चुनाव, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

नगर पंचायत क्षेत्र के दो स्थानों लौरिया और मरहिरया में शुक्रवार को पैक्स अध्यक्ष का चुनाव होने जा रहा है.

By SATISH KUMAR | July 24, 2025 8:54 PM
an image

लौरिया. नगर पंचायत क्षेत्र के दो स्थानों लौरिया और मरहिरया में शुक्रवार को पैक्स अध्यक्ष का चुनाव होने जा रहा है. दोनों स्थानों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि मतदाताओं की सुविधा व शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए स्टैटिक दंडाधिकारी की तैनाती की गई है. मरहिरया में दो उम्मीदवार मैदान में हैं. मतदान केंद्र राजकीय मध्य विद्यालय में बनाया गया है, जहां 2798 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. लौरिया में तीन अध्यक्ष पद के उम्मीदवार हैं. यहां चंपा कुंवर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में चार बूथ बनाए गए हैं, जहां 2736 मतदाता तीन पदों के लिए मतदान करेंगे. चुनाव के बाद आज ही मतगणना भी संपन्न होगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version