विद्युत कार्यपालक अभियंता ने अभियंताओं के साथ की समीक्षा बैठक

तपती गर्मी उमस भरी समर मौसम में विद्युत उपभोक्ताओं को नित्य दिन निर्बाध विद्युत आपूर्ति मिलती रहे एवं उपभोक्ताओं को विद्युत आपूर्ति की कोई समस्या उत्पन्न नहीं हो जिसको लेकर विद्युत विभाग अलर्ट मोड में है.

By SATISH KUMAR | July 8, 2025 6:04 PM
feature

बगहा. तपती गर्मी उमस भरी समर मौसम में विद्युत उपभोक्ताओं को नित्य दिन निर्बाध विद्युत आपूर्ति मिलती रहे एवं उपभोक्ताओं को विद्युत आपूर्ति की कोई समस्या उत्पन्न नहीं हो जिसको लेकर विद्युत विभाग अलर्ट मोड में है. सभी अभियंता अपने अपने क्षेत्र में भ्रमण करते हुए वस्तु स्थिति से अवगत होते रहे ताकि क्षेत्र में किसी प्रकार की विद्युत आपूर्ति से समस्या उत्पन्न नहीं हो. उक्त बातें विद्युत आपूर्ति प्रमंडल बगहा कार्यपालक अभियंता आलोक अमृतांशु ने मंगलवार को कार्यालय कक्ष में सहायक अभियंता कनीय अभियंताओं के साथ बैठक के दौरान कही. विद्युत कार्यपालक अभियंता ने अभियंताओं के साथ बैठक के दौरान प्रमंडल अंतर्गत सभी पावर सब स्टेशन के अभियंताओं से विद्युत आपूर्ति से संबंधित बिंदुवार समीक्षा किया और कहा कि गर्मी समर मौसम में विद्युत उपभोक्ताओं को विद्युत आपूर्ति से संबंधित कोई परेशानी उत्पन्न ना हो. इस पर विशेष ध्यान रखें साथ ही यदि विद्युत आपूर्ति के दौरान कोई पावर ट्रांसफार्मर या केबल वायर क्षतिग्रस्त होता है. तो त्वरित विद्युत आपूर्ति प्रमंडल बगहा कार्यालय को इसकी सूचना अवगत कराए. ताकि विभागीय स्तर पर पावर ट्रांसफार्मर एवं केवल वायर को बदला जा सके. इसके साथ ही अभियंता अपने-अपने क्षेत्र में विद्युत कर्मियों के साथ मॉनिटरिंग करते रहें. ताकि विद्युत आपूर्ति से संबंधित कोई समस्या उत्पन्न नहीं हो. वहीं विद्युत कार्यपालक अभियंता ने कहा कि विभाग द्वारा मिले लक्ष्य के अनुरूप राजस्व की वसूली शत प्रतिशत हो. जिसको लेकर क्षेत्र में बकाया विद्युत बिल उपभोक्ताओं की राजस्व की वसूली विद्युत कर्मियों की टीम बनाकर लोगों को जागरूक करते हुए राजस्व की वसूली पर बल दिया .साथ ही विद्युत ऊर्जा चोरी करने वाले लोगों पर पैनी नजर बनाए रखें. ताकि कोई विद्युत ऊर्जा की चोरी नहीं कर सके. यदि कोई विद्युत ऊर्जा चोरी या बाईपास मीटर से विद्युत चोरी करते पकड़े जाए तो उनके विरुद्ध विभागीय स्तर से अर्थ दंड लगाते हुए विभागीय कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया. बैठक में सहायक अभियंता, कनीय अभियंता आदि मौजूद रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version