बगहा. विद्युत आपूर्ति प्रमंडल बगहा द्वारा मेंटेनेंस कार्य को लेकर मंगलवार को बगहा दो में लगभग चार घंटे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रही. जिससे शहर के आधे हिस्से में बिजली के बाधित होने से उपभोक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. उमस भरी इस गर्मी में लोग पेयजल से लेकर अन्य सुविधाओं को लेकर पूरी तरह से परेशान रहे. बता दें कि विद्युत विभाग द्वारा मेंटेनेंस कार्य को लेकर बगहा-दो में बिजली आपूर्ति सुबह 5 से 9 बजे तक आपूर्ति ठप थी. ऐसे में पानी के लिए लोग परेशान रहे. इस बाबत विद्युत आपूर्ति प्रमंडल बगहा के कार्यपालक अभियंता आलोक अमृतांशु ने बताया कि मेंटेनेंस कार्य को लेकर बगहा दो में सुबह 5 से 9 बजे तक आपूर्ति को बंद रखा गया था. मेंटेनेंस का पूरा होने के साथ ही आपूर्ति को बहाल कर दिया गया है. इधर एक सप्ताह से बिजली की लगातार आंख मिचौली चल रही है. बिजली की आंख मिचौली के कारण उमस भरी इस गर्मी में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. अनियमित आपूर्ति व लो वोल्टेज के कारण विद्युत उपभोक्ता में रोष भी पनप रहा है. अनियमित आपूर्ति व वोल्टेज की समस्या को लेकर लोगों ने विद्युत विभाग के अधिकारियों से समस्या से निजात की मांग की है.
संबंधित खबर
और खबरें