चर्च रोड में आठ घंटे से विद्युत आपूर्ति ठप, बिजली-पानी को तरसे लोग

शहर के चर्च रोड इलाके में गुरुवार की अहले सुबह एक फोर व्हीलर वाहन ने बिजली के ट्रांसफार्मर पोल में टक्कर मार दी.

By SATISH KUMAR | June 5, 2025 6:46 PM
an image

बेतिया. शहर के चर्च रोड इलाके में गुरुवार की अहले सुबह एक फोर व्हीलर वाहन ने बिजली के ट्रांसफार्मर पोल में टक्कर मार दी. इससे पोल क्षतिग्रस्त हो गया और क्षेत्र की बिजली आपूर्ति पूरी तरह से बाधित हो गई. घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई है. भीषण गर्मी में करीब 10 घंटे से ठप हुई बिजली से जहां लोगों का बुरा हाल है. वहीं पानी के लिए भी लोगों को तरसना पड़ रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसा अहले सुबह उस वक्त हुआ जब चर्च रोड स्थित एक कपड़ा दुकान रॉयल फैशन के मालिक का पुत्र गाड़ी चलाना सीख रहा था. इसी दौरान अनियंत्रित होकर वाहन सीधे ट्रांसफार्मर पोल से जा टकराया. बताया जा रहा है कि दुर्घटना का शिकार हुई गाड़ी सीएनजी इंजन वाली है, जिससे किसी भी प्रकार की अनहोनी की आशंका बनी हुई है. चौकाने वाली बात यह है कि हादसे को 8 घंटे बीत जाने के बावजूद गाड़ी अब भी ट्रांसफार्मर के नीचे खड़ी है. न तो वाहन मालिक का अब तक कोई अता-पता है और न ही प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई की गई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि इस दुर्घटना के कारण इलाके में बिजली गल है और ट्रैफिक जाम की स्थिति भी बनी हुई है. मामला कालीबाग थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version