बगहा. विद्युत आपूर्ति प्रमंडल के बगहा एक, बगहा दो, रामनगर एवं लौरिया प्रखंड में रविवार को रामनगर में 132 केवी पावर ग्रिड में मेंटेनेंस कार्य को लेकर विद्युत आपूर्ति करीब 6 घंटे तक ठप रहने का निर्देशित था. जबकि पावर ग्रिड में मेंटेनेंस के दौरान अचानक तेज आंधी पानी व ओलावृष्टि होने से पावर ग्रिड का कार्य प्रभावित रहा. जिससे विद्युत विभाग द्वारा पूर्व से निर्धारित समय से करीब तीन घंटा अतिरिक्त विद्युत आपूर्ति बाधित रखा गया. जिससे उपभोक्ताओं को लगातार करीब 9 घंटे तक विद्युत आपूर्ति ठप रहने से परेशानी का सामना करना पड़ा. उक्त जानकारी देते हुए विद्युत प्रमंडल बगहा के कार्यपालक अभियंता आलोक अमृतांशु ने बताया कि गर्मी के मौसम को देखते हुए विभाग की ओर से पावर ग्रिड में मेंटेनेंस कार्य किया जा रहा है. इसी क्रम में रविवार को रामनगर पावर ग्रिड के 132 केवी के मेंटेनेंस का कार्य विद्युत कर्मियों द्वारा किया जा रहा था. जिसको लेकर बगहा, रामनगर, लौरिया ग्रिड से जुड़े उपभोक्ताओं की आपूर्ति सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक पूर्णतया ठप कर दिया गया था. बता दें कि विद्युत आपूर्ति ठप हो जाने से शहरी क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति, उपभोक्ताओं का मोबाइल चार्ज करने समेत अन्य विद्युत से चलने वाली उपकरण प्रभावित रहा. वही विद्युत कार्यपालक अभियंता ने बताया कि विद्युत पावर ग्रिड में 132 केवीए के पावर ग्रिड को ठीक हो जाने से बगहा, कुम्हिया, चौतरवा, सेमरा ग्रिड को गर्मी के मौसम में भी नित्य दिनों के भाती निरंतर बिजली आपूर्ति मिलती रहेगी.
संबंधित खबर
और खबरें