Bettiah : 33 केवी में खराबी से छह घंटे बाधित रही बिजली, परेशान रहे उपभोक्ता

मंगलवार की रात दो बजे से अचानक हल्की बारिश के बाद बिजली गुल हो गयी.

By ISRAEL ANSARI | July 9, 2025 4:58 PM
an image

बगहा.

तेज बारिश और हवा से बिजली छह घंटा गुल रही. मंगलवार की रात दो बजे से अचानक हल्की बारिश के बाद बिजली गुल हो गयी. बुधवार की सुबह से विद्युत पावर ग्रिड से उपभोक्ताओं को एक-एक घंटा रोटेशन पर बिजली की आपूर्ति मिल रही है. जिस कारण रात से लेकर दोपहर तक उपभोक्ता गर्मी से परेशान रहे. बता दें कि स्थापना काल से ही खुला और ओपन तार से विद्युत आपूर्ति बहाल है. ऐसे में जैसे ही तेज हवा बारिश आदि आता है विद्युत विभाग की सारी तैयारी को तहस-नहस कर देता है. इसी क्रम में मंगलवार की रात की बारिश ने हरिनगर और कुम्हिया के बीच बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने के कारण पोल, तार, इंसुलेटर, क्षतिग्रस्त हो गया है. ऐसे में बिजली बाधित है. बता दे कि आम दिनों में बिजली निर्बाध आपूर्ति होती है. जैसे ही गर्मी का मौसम आता है विद्युत ऊर्जा की खपत बढ़ जाता है. अधिक लोड के कारण विद्युत लो वोल्टेज की समस्या उत्पन्न हो जाती है. कारण की गर्मी के मौसम में घर-घर एसी, कूलर, पंखे, आइसक्रीम फैक्ट्री में लगे मोटर, आइस मशीन आदि की संख्या में भारी बढ़ोतरी हो जाती है. पर्याप्त बारिश नहीं होने के कारण सही से अर्थिंग नहीं मिल पाता है जिस कारण लो वोल्टेज की समस्या उत्पन्न हो जाती है. जिसको देखते हुए लोगों ने शक्तिशाली स्टेबलाइजर लगाए हैं. ऐसे में उनके यहां वोल्टेज तो मेंटेन हो जाता है वही दूसरी ओर जिनके पास स्टेबलाइजर नहीं है उनको लो वोल्टेज इस समस्या का सामना करना पड़ता है.
संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version