नरकटियागंज. बहुप्रतिक्षीत सम्राट अशोक भवन के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. भवन निर्माण को लेकर लगायी जा रही अटकलें सोमवार को भूमि पूजन और नारियल फोड़ने के साथ समाप्त हो गयी. नगरवासियों को सम्रांट अशोक भवन की सुविधा जल्द ही मिलेगी. सोमवार को सभापति रीना देवी , उपसभापति पूनम देवी एवं ईओ उपेंद्र कुमार सिन्हा ने संयुक्त रूप से सम्रांट अशोक भवन का शिलान्यास किया. विधिवत पूजा अर्चना और नारियल फोड़कर भवन का शिलान्यास किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें