शिक्षा कार्यालय में बिना आईकार्ड लगाये कार्यरत मिले कर्मचारी, स्पष्टीकरण

जिला पदाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने शनिवार को जिला शिक्षा कार्यालय का औचक निरीक्षण किया और डीइओ सहित अन्य पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया.

By SATISH KUMAR | July 19, 2025 6:06 PM
an image

बेतिया. जिला पदाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने शनिवार को जिला शिक्षा कार्यालय का औचक निरीक्षण किया और डीइओ सहित अन्य पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. निरीक्षण के क्रम में डीएम ने डीइओ को निर्देश दिया कि कार्यालय के पदाधिकारी एवं कर्मी बेहतर तरीके से अपने-अपने कार्यों एवं दायित्वों को संपादित करें. उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि सरकार द्वारा निर्धारित समय सारणी के अनुसार कार्यालय का संचालन कराना सुनिश्चित करें. सभी पदाधिकारी एवं कर्मी नियत समय पर कार्यालय में उपस्थित रहकर अपने कार्यों को निष्पादित करेंगे. सभी ड्रेस कोड का अनुपालन करेंगे. सभी के पास परिचय पत्र रहना अनिवार्य है. साथ ही कार्यस्थल पर नेम/पदनाम प्लेट भी रखना अनिवार्य है. निरीक्षण के दौरान कुछ कर्मियों द्वारा परिचय पत्र नहीं लगाया गया था. इस पर जिला पदाधिकारी ने ऐसे कर्मियों से शोकॉज करने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया. साथ ही सभी कर्मी ड्रेस कोड का अनुपालन करें तथा परिचय पत्र रखें, इसे हर हाल में सुनिश्चित कराएंगे. डीएम ने निर्देश दिया कि कार्यालय के सभी कर्मियों सहित शिक्षकों का वेतन भुगतान समय से कराना सुनिश्चित करें. इसके साथ ही तिथिवार मातृत्व अवकाश की स्वीकृति एवं एरियर भुगतान की दिशा में त्वरित गति से कार्रवाई सुनिश्चित करें. उन्होंने निर्देश दिया कि कार्यालय की समुचित साफ-सफाई सहित कार्यालय के सामग्रियों, संचिकाओं, अभिलेखों आदि को सुव्यवस्थित, सुरक्षित तरीके से रखें. सभी प्रकार की संचिकाओं, अभिलेखों, रोकड़ बही आदि को अपडेट रखें. मौके पर ओएसडी सुजीत कुमार सहित शिक्षा विभाग के डीपीओ उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version