गन्ना के उन्नत प्रभेदों के बीज नर्सरी की स्थापना के लिए कृषकों को करें प्रोत्साहित : डीएम

जिला पदाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को कार्यालय प्रकोष्ठ में क्षेत्रीय विकास परिषद मझौलिया की बैठक सम्पन्न हुई.

By SATISH KUMAR | July 26, 2025 6:03 PM
an image

बेतिया. जिला पदाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को कार्यालय प्रकोष्ठ में क्षेत्रीय विकास परिषद मझौलिया की बैठक सम्पन्न हुई. बैठक में वर्ष 2025-26 हेतु बजट प्रस्ताव पर विस्तृत चर्चा एवं समीक्षा के उपरांत परिषद द्वारा सर्वसम्मति से बजट प्रस्ताव का अनुमोदन कर पारित किया गया. क्षेत्रीय विकास परिषदों के कार्य योजना गन्ना की वैज्ञानिक खेती एवं आधारभूत संरचना मद के विभिन्न अवयवों पर विस्तृत चर्चा की गयी, जिसमें गन्ना के उन्नत प्रभेदों के बीज नर्सरी की स्थापना को प्रोत्साहित करने का निर्देश जिला पदाधिकारी द्वारा दिया गया.

जिला पदाधिकारी द्वारा पेराई सत्र 2025-26 के लिए चल रहे ईंख सर्वेक्षण की समीक्षा की गयी. उन्होंने क्षेत्रीय विकास परिषदों तथा सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के लिए निर्देश दिया. साथ ही रोगरोधी व जलजमाव के लिए उपयुक्त गन्ना प्रभेदों की जानकारी किसानों को उपलब्ध कराने के साथ ही उसके बीजों की समुचित उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सरकार एवं जिला प्रशासन गन्ना कृषकों के कल्याण एवं उत्थान के लिए सतत प्रयासरत है और इसके लिए कई सारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है. गन्ना कृषकों को सरकार द्वारा देय सभी सुविधाएं ससमय मिले, इसे हर हाल में सुनिश्चित किया जाय. साथ ही गन्ना कृषकों की समस्याओं का भी संवेदनशीलता के साथ निराकरण भी किया जाय. माननीय मुख्यमंत्री बिहार द्वारा प्रगति यात्रा में की गई घोषणा के आलोक में ईंख मूल्य के दर में 10.00 रू0 प्रति क्विंटल की दर से बढ़ोतरी के भुगतान की समीक्षा के दौरान ईंख पदाधिकारी, श्री रेमन्त झा द्वारा बताया गया कि 39017 गन्ना कृषकों को 54347918.00 रूपये का भुगतान किया जा चुका है. मौके पर ईंख पदाधिकारी, बेतिया रेमन्त झा, ईंख पदाधिकारी, रामनगर अंचल श्रीराम सिंह, जिला अभियंता अनवर हुसैन, महाप्रबंधक मझौलिया सुगर इण्डस्ट्रीज एसके त्रिपाठी, मझौलिया चीनी मिल प्रतिनिधि अखिलेश सिंह सहित किसान प्रतिनिधि विनय कुमार शाही, मनु कुमार, रूपक कुमार श्रीवास्तव, दयानिधि पाण्डेय आदि उपस्थित थे.

नल-जल योजना के तहत निर्बाध पेयजल आपूर्ति करें सुनिश्चित, फॉल्ट को त्वरित गति से करें ठीक

बेतिया. डीएम धर्मेन्द्र कुमार ने कहा कि हर घर नल का जल योजना के क्रियान्वयन एवं मेटेंनेंस में किसी भी प्रकार की लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने निर्देश दिया कि उक्त योजना के तहत निर्धारित समयावधि में मेंटेनेंस कार्य हर हाल में पूर्ण कराना सुनिश्चित करें. ताकि लाभुकों को सुचारू रूप से जलापूर्ति की जा सके. उन्होंने कहा कि नल-जल योजना के लाभुकों की समस्या का समाधान त्वरित गति से होना चाहिए. इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही पर कार्रवाई निश्चित है. डीएम समाहरणालय सभागार में आयोजित बैठक में पदाधिकारियों, अभियंताओं एवं संवेदकों को निर्देशित कर रहे थे. उन्होंने निर्देश दिया कि मेंटेनेंस एजेंसी द्वारा शर्तों के अधीन कार्य नहीं करने पर उनके विरूद्ध भी नियमानुकूल कार्रवाई सुनिश्चित करें और अन्य सुनिश्चित करें कि बाधित नल-जल आपूर्ति ठीक हो और इसका लाभ लाभुकों को मिले. उन्होंने निर्देश दिया कि इस कार्य की सूक्ष्मता के साथ मॉनिटरिंग बेहद जरूरी है. इसे तत्परतापूर्वक सुनिश्चित करें. उन्होंने कार्यपालक अभियंता, पीएचईडी को निर्देश दिया कि मेंटेनेंस एजेंसी को समय पर फॉल्ट की सूचना मिले. ताकि वे त्वरित गति से फॉल्ट को ठीक करें. सूचना प्राप्त होने पर कनीय अभियंता 48 घंटे के अंदर संवेदक के माध्यम से कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करेंगे. डीएम ने निर्देश दिया कि मेंटेनेंस कार्य को निर्धारित समयावधि में एवं बेहतर तरीके से करने के लिए एक व्हाट्सएप ग्रुप का निर्माण करें. इस ग्रुप में जिलास्तर से लेकर वार्ड स्तर के तमाम पदाधिकारी, अभियंता आदि को एड करें. ताकि फॉल्ट की सूचना मिलने पर त्वरित गति से निर्बाध जलापूर्ति सुनिश्चित की जा सके. मौके पर कार्यपालक अभियंता, पीएचईडी, सभी सहायक एवं कनीय अभियंता, पीएचईडी सहित संवेदक उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version