नहर की भूमि पर अतिक्रमण, जेई ने लगाई रोक

बेलघाटी नहर के उप वितरणी नहर पर अवैध अतिक्रमण करने पर किसानों ने सहायक कार्यपालक अभियंता को लिखित आवेदन देकर अवैध अतिक्रमण करने पर रोक लगाने की मांग की है.

By SATISH KUMAR | July 7, 2025 6:42 PM
feature

मझौलिया. बेलघाटी नहर के उप वितरणी नहर पर अवैध अतिक्रमण करने पर किसानों ने सहायक कार्यपालक अभियंता को लिखित आवेदन देकर अवैध अतिक्रमण करने पर रोक लगाने की मांग की है. किसानों में जनक शर्मा, बिन्दा शर्मा, अनिल कुमार शर्मा, सुरेश शर्मा, मनोज राउत, हरिशंकर शर्मा, मनीष कुमार शर्मा आदि ने बताया कि मझौलिया बेलघाटी नहर के उप वितरणी नहर हरिपकड़ी सड़क स्थित अवस्थित है. उसे 50 आरडी से 62 आरडी तक अतिक्रमित किया जा रहा है. जिसे कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण कर अवरुद्ध किया जा रहा है. जिसके कारण किसानों का लगभग दस एकड़ जमीन की सिंचाई करने के लिए जाने का रास्ता अवरुद्ध हो जायेगा. जिससे हमलोगों के खेतों की सिंचाई नही हो पायेगी. जिसके कारण फसल प्रभावित होगी. मामले को गंभीरता से लेते हुए गंडक विभाग के कनीय अभियंता चन्दन कुमार मौके पर पहुंचकर सख्ती बरतते हुए अतिक्रमण करने पर रोक लगा दिया है. उन्होंने अतिक्रमणकारियों को सख्त चेतावनी दी है कि नहर की जमीन के सीमा के अंदर कोई भी कार्य करेगा उसपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इस अवसर पर एसआई मुकेश कुमार भी अतिक्रमण स्थल पर पहुंचकर अतिक्रमणकारियों को सख्त हिदायत दिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version