रामनगर. नगर समेत ग्रामीण इलाके में शनिवार को ईद-उल-अजहा ( बकरीद) के पहले दिन भारी गहमागहमी रही. सुबह ईदगाह पर नमाज अदा करने के बाद से बकरे की कुर्बानी देने का दौर शुरू हो गया. इसके बाद एक दूसरे के घर दावत खाने और खिलाने के कार्यक्रम को लेकर लोग व्यस्त हो गए. जो सिलसिला रात तक जारी रहा. सुरक्षा को लेकर सुबह और शाम नगर के भगत सिंह चौक समेत ग्रामीण क्षेत्र में दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी तैनात रहे. नमाज अदा करने के बाद निकलती भीड़ से किसी प्रकार की टीका टिप्पणी नहीं हो इसको लेकर पदाधिकारी विशेष एहतियात बरतते दिखे. वही शुक्रवार की शाम स्थानीय पुलिस ने फ्लैग मार्च किया. नगर के भगत सिंह चौक पर एएसपी दिव्यांजलि जायसवाल के नेतृत्व में अपर थानाध्यक्ष सतीश कुमार, सीओ वेदप्रकाश, बीडीओ अजीत कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर अभय कुमार, राष्ट्रपति सम्मानित सदाकांत शुक्ला, विजय गुप्ता आदि दिन भर नगर के सभी चौकों पर घूम जायजा लिया. शांति व्यवस्था कायम रहे इसके लिए नगर और ग्रामीण क्षेत्र में जगह-जगह पुलिस बल भी तैनात दिखे. ताकि किसी प्रकार का सामाजिक माहौल नहीं बिगड़े. लोग सुरक्षित रूप में इस पर्व का आनंद लेते दिखे
संबंधित खबर
और खबरें