नरकटियागंज. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मोतिहारी आगमन को लेकर पूरे पश्चिम चंपारण में खासा उत्साह है, लेकिन नरकटियागंज में जो हुआ, वह वाकई ऐतिहासिक कहा जा सकता है. यहां न केवल राजनीतिक शिष्टाचार और समर्पण का अनूठा उदाहरण देखने को मिला बल्कि एनडीए कार्यकर्ताओं ने दिन-रात मेहनत कर सिर्फ तीन दिनों में 50 हजार से अधिक लोगों को व्यक्तिगत रूप से आमंत्रण दिया. हालांकि रैली में शामिल होने के लिए कार्यकर्ता केन्द्रीय कोयला एवं खान राज्य मंत्री सतीश चन्द्र दुबे भाजपा के जिलाध्यक्ष रूपक श्रीवास्तव के नेतृत्व में पिछले एक पखवारे से जी तोड़ मेहनत कर रहे थे लेकिन तीन दिनों के अंदर ही केवल शहरी क्षेत्र और इसके आसपास से सटे गांवों के 50 हजार से अधिक लोगों के बीच निमंत्रण पत्र का वितरण कर दिया गया. हर बार की तरह इस बार भी कार्यक्रम की मुख्य रूपरेखा हरसरी में रची गयी. कार्यकर्ताओं के बीच अपनी अमिट छाप छोड़ने वाले और पार्टी के हर कार्यक्रम को सफल बनाने में माहिर मंत्री श्री दुबे ने पीएम कार्यक्रम की भी एक मजबूत बुनियाद एक माह पहले से ही रच दी थी और इसमें गांव हो या शहर, गली हो या मोहल्ला हर जगह कार्यकर्ताओं की टोली पहुंची और एक-एक घर दस्तक देकर लोगों से कहा, “पीएम आ रहे हैं, आपका स्वागत जरूरी है. इस अभूतपूर्व जनसंपर्क अभियान में नरकटियागंज के तमाम प्रमुख कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. भाजपा के वरीय नेता मदन मोहन मिश्र उर्फ राजन मिश्र अर्जुन सोनी, हरीशंकर प्रसाद, पवन वर्मा, जूही यास्मीन, रेणु देवी, कृष्णा प्रसाद और देवीलाल, राजेश जायसवाल, आकाश श्रीमुख, गोविंद गुप्ता, रंजन ओझा, सुंधांशु भार्गव, मदन तिवारी, महेश साह, कुमारी किरण, जैसे नामों ने तो लोगों के दिलों में खास जगह बना ली. इन्होंने सिर्फ आमंत्रण नहीं दिया, बल्कि लोगों से आत्मीयता से मिले, बातचीत की और पीएम मोदी की योजनाओं और उपलब्धियों को भी साझा किया. जनता का मिला भरपूर समर्थन कार्यकर्ताओं के इस जनसंपर्क ने आम लोगों के बीच गहरी छाप छोड़ी. ग्रामीण हों या शहरी नागरिक, हर कोई इस मेहनत से प्रभावित दिखा. कई स्थानों पर लोगों ने खुद सामने आकर कहा इतनी गर्मी में जब आप लोग हमसे मिलने आ सकते हैं, तो हम भी जरूर चलेंगे पीएम से मिलने. बस और पास की व्यवस्था कर दीजिए. बता दें कि पीएम की रैली को लेकर यहां लोगो में गजब का उत्साह है. नगर के सभी 25 वार्डों में निमंत्रण पत्र पहुंचा दिया गया है. यहां घरों की संख्या करीब दस हजार है. सभापति रीना देवी, उपसभापति पूनम देवी ने बताया कि प्रधानमंत्री पूरे विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता हैं उन्हें सुनने और देखने के लिए पूरा शहर तैयार है.
संबंधित खबर
और खबरें