Bettiah: श्यामपुर महादलित टोला में लगा विकास शिविर, योजनाओं का लाभ पाकर खिले चेहरे

डीएम ने कहा कि इस विशेष विकास शिविर में सरकारी जन कल्याण योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

By RANJEET THAKUR | April 14, 2025 9:03 PM
an image

मझौलिया. प्रखंड के बैठनिया भानाचक पंचायत के श्यामपुर महादलित टोला स्थित पंचायत सरकार भवन परिसर में सोमवार को आयोजित विशेष विकास शिविर का शुभारंभ डीएम दिनेश कुमार राय ने दीप प्रज्जवलित कर किया. इसके पूर्व उन्होंने बाबा साहब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया. डीएम ने कहा कि इस विशेष विकास शिविर में सरकारी जन कल्याण योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इस दौरान 22 योजनाओं के लाभ दिये गये.उपस्थित ग्रामीणों को सुझाव देते हुए डीएम ने कहा कि भूमि विवाद से बचे, शांति में विकास निहित है अतः झंझट से दूर रहे. शांति रहने से परिवार और देश का विकास होता है. उन्होंने बताया कि बसेरा टू अभियान के तहत चयन करते हुए जिले में लगभग 1500 से अधिक लाभुकों को बासगीत का पर्चा दिया गया है. इस अवसर पर डीएम ने राशन कार्ड से वंचित लाभुकों को राशन कार्ड देकर उनके चेहरे पर मुस्कान ला दिया. जन्म प्रमाण पत्र पाकर बच्चों एवं उनके अभिभावकों के चेहरे पर खुशी देखी गई. जिलाधिकारी ने विकास मित्र शारदा देवी को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. मुखिया आशा देवी ने जिलाधिकारी को बुके एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. जिलाधिकारी ने शिविर में लगाए गए सभी 22 विभागों के स्टालों का मुआयना किया तथा उपस्थित पदाधिकारियों एवं कर्मियों से आवश्यक पूछताछ की. जिला कल्याण पदाधिकारी मो0 असलम अली ने बताया कि कुल-242 आवेदनों का निबटारा कर दिया गया है. मौके पर एडीएम राजीव कुमार सिंह, कुमार रविन्द्र, सिविल सर्जन डॉ0 विजय कुमार सहित अन्य जिलास्तरीय पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता एवं स्थानीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

ठकराहां तथा अन्य सुदूर प्रखंड क्षेत्रों का होगा समग्र विकास

डीएम ने बीते 11 अप्रैल को बाइक से बैरिया एवं ठकराहां प्रखंड के विभिन्न योजनाओं/स्थलों का औचक निरीक्षण किया था. इसको लेकर सोमवार को समाहरणालय सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विशेष बैठक हुयी. जिलाधिकारी ने कहा कि बैरिया एवं ठकराहां प्रखंड के दुरूह क्षेत्रों के समग्र विकास के लिए 10 दिनों के अंदर कार्य योजना तैयार करें ताकि एक-एक व्यक्ति को सरकारी लाभों से आच्छादित किया जा सके. उन्होंने निर्देश दिया कि ठकराहां के श्रीनगर पंचायत में विशेष कैम्प का आयोजन भी किया जायेगा. उन्होंने प्रखंड मुख्यालय से श्रीनगर पंचायत को सम्पर्कता प्रदान करने, विभिन्न वार्डों को बिजली से आच्छादित करने, पेयजल की व्यवस्था, सोलर लाईट का अधिष्ठापन, पेभर ब्लॉक, भूमिहीन परिवारों को पर्चा वितरण, दाखिल-खारिज, रसीद काटना, स्वास्थ्य की जांच, बच्चों का विद्यालय में नामांकन, सिंचाई की व्यवस्था, पुस्तकालय/विवाह भवन का निर्माण, मनरेगा पार्क/ओपेन जीम का निर्माण, पशु शेड का निर्माण, शौचालय का निर्माण कराने का निर्देश दिया.
संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version