Bettiah : निजी क्लीनिक में मरीज की मौत पर परिजनों का हंगामा

गर के पुरानी बाजार अवस्थित रवि रंजन क्लीनिक में इलाज के दौरान एक मरीज की मौत हो गयी.

By MADHUKAR MISHRA | June 22, 2025 6:27 PM
an image

—– अस्पताल के सामने शव रख परिजनों ने काटा अस्पताल में बवाल, पहुंची पुलिस नरकटियागंज . नगर के पुरानी बाजार अवस्थित रवि रंजन क्लीनिक में इलाज के दौरान एक मरीज की मौत हो गयी. मृतक की पहचान शिकारपुर थाना क्षेत्र के बरगजवा गांव निवासी कृष्णा साह के पुत्र चंदन साह 30 वर्ष के रूप में की गयी है. मरीज की मौत के बाद अस्पताल पहुंचे मृतक के परिजनों ने जमकर हंगामा मचाया. घटना की सूचना पर अपर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार सदल बल अस्पताल पहुंचे और आक्रोशित लोगो को समझा बुझा कर शांत कराया. अस्पताल पहुंचे मृतक परिजनों ने बताया कि चंदन को रविवार की सुबह पांच बजे पेट में दर्द होने की शिकायत पर डा. रंजन देवनाथ के क्लीनिक में भर्ती कराया गया. अस्पताल के डाक्टरों ने सुई दी. इसके बाद मरीज की स्थिति बिगड़ने लगी. दोपहर 12 बजे चिकित्सको ने उसे जबरन रेफर कर दिया. मृतक के चचेरे भाई विजय साह का कहना है कि मृतक के इलाज में लापरवाही बरती गयी और बीमारी जाने बिना उसे लगातार इंजेक्शन दिया गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. परिजनों ने अस्पताल के कंपाउडर और चिकित्सकों पर कई गंभीर आरोप भी लगाये. इधर इस संबंध में पूछने पर अस्पताल के डा. रंजन देवनाथ ने बताया कि चंदन साह को पेट में दर्द होने की शिकायत पर अस्पताल लाया गया. इलाज किया जा रहा था. अचानक तबीयत बिगड़ने लगी. इसके बाद उन्हें जीएमसीएच रेफर कर दिया गया. वही घटना स्थल पर पहुंचे अपर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि हंगामा की सूचना पर अस्पताल पहुंचकर मामला शांत कराया गया है. चिकित्सक से जानकारी ली जा रही है. मृतक के परिजनों से आवेदन मांगा गया है. आवेदन मिलने पर अग्रेतर कार्रवाई होगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version