यूरिया की किल्लत से जूझ रहे किसान, मनमानी कर रहे दुकानदार

प्रखंड स्तर पर किसानों को निर्धारित दर से अधिक मूल्य पर यूरिया बेचे जाने और जबरन दवा थोपने को लेकर मंगलवार को उर्वरक निगरानी समिति की बैठक में जमकर हंगामा हुआ.

By SATISH KUMAR | July 22, 2025 6:28 PM
an image

नरकटियागंज . प्रखंड स्तर पर किसानों को निर्धारित दर से अधिक मूल्य पर यूरिया बेचे जाने और जबरन दवा थोपने को लेकर मंगलवार को उर्वरक निगरानी समिति की बैठक में जमकर हंगामा हुआ. 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष रंजन ओझा, प्रमुख प्रतिनिधि चंदन कुमार साह व विधायक प्रतिनिधि अनुज पाठक सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने अधिकारियों को चेतावनी दी कि यदि किसानों की समस्या नहीं सुलझी, तो आंदोलन किया जाएगा.रंजन ओझा ने कहा कि तीन दिन पहले तक यूरिया की आपूर्ति नहीं थी, लेकिन कुछ दुकानदारों ने स्टॉक बचा रखा था और किसानों से 500-600 रुपए प्रति बैग तक वसूले. वहीं, चंदन कुमार साह ने बताया कि अब दुकानों पर यूरिया तो मिल रही है, लेकिन आवंटन कम होने से भारी भीड़ उमड़ रही है. इसके साथ ही दुकानदार जबरन दवा का पैकेट थोप रहे हैं और उसका पैसा भी यूरिया के साथ जोड़ कर ले रहे हैं. विधायक प्रतिनिधि अनुज पाठक ने यूरिया की उपलब्धता सुनिश्चित करने की मांग करते हुए कहा कि किसान खेतों में धान की पटवन कर यूरिया डालने को बेचैन हैं, लेकिन यूरिया पर्याप्त मात्रा में नहीं मिल रही है.अनुमंडल कृषि पदाधिकारी संतोष कुमार ने स्पष्ट किया कि यूरिया 266.50 रुपए के निर्धारित दर पर ही बेची जाएगी. यदि कोई दुकानदार इससे अधिक दर पर यूरिया बेचता है या दवा जबरन थोपता है, तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. मंगलवार को आयोजित विशेष उर्वरक निगरानी समिति की बैठक से 77 दुकानदार एक साथ गायब रहे. हालांकि दुकानदारों के गायब रहने को लेकर कृषि विभाग ने कार्यवाही की बात कही है. बैठक में बताया गया कि प्रखंड के 157 उर्वरक लाइसेंसी दुकानदारों में से मात्र 80 ही उपस्थित रहे. अनुपस्थित दुकानदारों से स्पष्टीकरण (शो-कॉज) मांगा जाएगा बैठक में प्रशिक्षु बीएओ रोहित गौतम, श्रीकांत ठाकुर सहित कई दुकानदार भी मौजूद रहे. नरकटियागंज में बंद पड़े बिस्कोमान को चालू कराने की पहल होगी. बैठक में प्रभारी बीएओ श्रीकांत ठाकुर ने प्रतिनिधियों द्वारा उठाए गए सवाल की बिस्कोमान से खाद नहीं मिल रहा है कि जवाब में बताया कि यहां बिस्कोमान बंद है. उसे खुलवाने के लिये जिला को लिखा गया है. इस पर 20 सूत्री अध्यक्ष रंजन ओझा ने कहा बिस्कोमान चालू हो सके केंद्रीय सहकारिता मंत्री को पत्र लिखा जाएगा . साथ ही उनसे मिलकर इसकी मांग की जाएगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version