रसीद व आधार दिखाने पर किसानों को मिलेगी यूरिया: डीएओ

लगातार यूरिया खाद की किल्लत से परेशान स्थानीय किसानों को अब जिला कृषि पदाधिकारी के निर्देश पर थोड़ी राहत मिल सकती है.

By SATISH KUMAR | August 5, 2025 6:40 PM
an image

रामनगर. लगातार यूरिया खाद की किल्लत से परेशान स्थानीय किसानों को अब जिला कृषि पदाधिकारी के निर्देश पर थोड़ी राहत मिल सकती है. उन्होंने एक पत्र जारी कर सभी खुदरा उर्वरक विक्रेताओं को स्पष्ट तौर पर निर्देश दिया है. जारी किए गए पत्र में उल्लेख है कि सभी खाद विक्रेता उन किसानों को खाद आपूर्ति करे जिनके पास रसीद और आधार उपलब्ध हो. गौरतलब हो कि मंगलवार पूरे दिन प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित स्थानीय इफको कार्यालय में भारी भीड़ जुटी रही. हजारों की संख्या में लोग यूरिया खाद लेने के लिए भीड़ लगाएं रहे. नतीजतन पुलिस को मौके पर जाकर मोर्चा संभालना पड़ा. न्यायालय के आदेश एक अभियुक्त गिरफ्तार रामनगर. स्थानीय पुलिस ने छापेमारी कर शराब तस्करी मामले के एक अप्राथमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया. जिसके खिलाफ न्यायालय से वारंट जारी किया गया था. गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान उदेशी उर्फ शत्रुघ्न साह के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि न्यायालय के निर्गत आदेश पर एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. बारिश के बाद निकली धूप, मौसम का बदला मिजाज रामनगर. नगर और ग्रामीण क्षेत्र में बीते दिनों से रुक-रुककर जारी बारिश के दौर के बाद मंगलवार की दोपहर से हल्की धूप के दर्शन हुए. जिससे आम जनजीवन सुचारू हुआ. हालांकि धूप के बीच आकाश में काले बादलों के थोड़े अंतराल के बाद छाने का दौर जारी है. जिससे बारिश के आसार अभी तक बने रहे. गौरतलब हो कि बारिश से फसलों को नई जान मिल गयी है. सिंचाई को लेकर मोटर की निर्भरता खत्म हो गयी है. किसान गन्ने में पर्याप्त सिंचाई होने से खुश दिखाई दिये. वही नगर और ग्रामीण क्षेत्र में जलजमाव एवं कीचड़ भी दिखाई दिया. 20 लीटर देसी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार बगहा. नगर थाना की पुलिस ने खरपोखरा के पास से 20 लीटर देसी शराब के साथ एक तस्कर को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. इसकी जानकारी देते हुए नगर थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर छापेमारी करते हुए 20 लीटर देसी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. जिसकी पहचान नगर परिषद के पारस नगर निवासी भूटन कुशवाहा के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि इस मामले में सुसंगत धाराओं के साथ प्राथमिकी दर्ज करते हुए गिरफ्तार तस्कर को जेल भेज दिया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version