बेतिया. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सनसरैया गांव निवासी अमित कुमार की नृशंस हत्या के मामले में पुलिस ने उसके गांव के ही पिता पुत्र को गिरफ्तार किया है. पुलिस सूत्रों की माने तो प्रेम प्रसंग में पिता-पुत्र से मिलकर अमित की धारदार हथियार से हत्या की. इसके बाद शव को कई टुकड़ों में बांटकर झाड़ियों में फेंक दिया. करीब दो माह बाद युवक का कंकाल बरामद होने के बाद इसका खुलासा हो सका है. एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया कि अमित की हत्या के मामले में सनसरैया निवासी राजू मियां व राजू के पिता फूल मोहम्मद मियां को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस डीएनए जांच के लिए शव को गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सुरक्षित रखवा दी है. मृतक की मां रामावती देवी व बहन अनीशा देवी ने आरोप लगाया था कि 27 मार्च की शाम राजू ने अमित को फोन कर घर से बुलाया था. उसके बाद वह वापस नहीं लौटा. परिजनों ने उनपर हत्या करने की आशंका जताई. जिसके बाद पुलिस दोनों संदिग्धों को गिरफ्तार कर ली.
संबंधित खबर
और खबरें