साठी. दहेज हत्या के आरोपी ससुर को पुलिस ने दो सप्ताह के अंदर रविवार की रात रामनगर से गिरफ्तार कर लिया. इस संदर्भ में थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर विनय कुमार ने बताया कि दो सप्ताह पहले थाना क्षेत्र के पकड़ीहार गांव निवासी आलम मियां के पुत्र मुस्ताक मियां की पत्नी रोजी खातून उम्र 20 वर्ष का शव उसके घर से बरामद किया गया था. घटना के बाद घर के सभी सदस्य घर छोड़कर फरार हो गए थे. इस मामले में मृतका रोजी खातून के पिता बाथवरिया थाना के बाजार बथवरिया निवासी जैनुल मियां ने दहेज हत्या की प्राथमिक दर्ज कराई थी. इसमें ससुर आलम मियां, दामाद मुस्ताक मियां और सास रैफुला खातून को दहेज में मोटरसाइकिल नहीं देने पर हत्या कर देने का आरोप लगाया गया था. तभी से परिजन घर छोड़कर फरार चल रहे थे. थानाध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि आलम मियां अपने ससुराल रामनगर थाना के खजुरिया गांव में छिपकर रह रहा है. सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष स्वयं पीएसआई बिट्टू कुमारी व पुलिस बल के साथ छापेमारी कर रविवार की रात उसके ससुराल से गिरफ्तार कर लिया. जिसे सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया जारी है. वहीं मृतका के पति और सास की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी हो रही है. गिरफ्तारी नहीं होने पर कोट के आदेश के आलोक में घर की कुर्की जब्ती की जाएगी.
संबंधित खबर
और खबरें