बेतिया . बेतिया नगर निगम क्षेत्र में अब फिल्म निर्माण और शूटिंग को नई दिशा मिलने वाली है. कला, संस्कृति और स्थानीय प्रतिभाओं को मंच देने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए, बेतिया नगर निगम की महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने भोजपुरी फिल्म जगत के प्रसिद्ध निर्माता निशांत उज्ज्वल और प्रसिद्ध गीतकार प्रफुल्ल तिवारी से विशेष मुलाकात की. यह मुलाकात फिल्म निर्माण को बढ़ावा देने और बेतिया को फिल्मी नक्शे पर लाने की मंशा के साथ हुई. महापौर ने दोनों महानुभावों का पौधा भेंट कर स्वागत किया, जो पर्यावरण संरक्षण के प्रति भी एक सकारात्मक संदेश था. महापौर गरिमा देवी ने कहा कि बेतिया की पावन धरती पर प्रतिभाओं की कमी नहीं है, जरूरत है उन्हें अवसर देने की. उन्होंने निर्माता निशांत उज्ज्वल से आग्रह किया कि वे बेतिया में फिल्मों की शूटिंग करें और स्थानीय कलाकारों को भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में अवसर प्रदान करें. उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि फिल्मों के माध्यम से सामाजिक मुद्दों जैसे स्वच्छता, वन पर्यावरण, नारी सशक्तिकरण, बाल विवाह व दहेज उन्मूलन, शिक्षा आदि पर जनजागरूकता फैलाई जा सकती है. इस विशेष अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन, बेतिया नगर निगम के ब्रांड एंबेसडर आदित्य मधुकर भी उपस्थित रहे. उन्होंने फिल्मों के माध्यम से स्वच्छता के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने की जरूरत पर बल दिया और कहा कि सिनेमा एक प्रभावशाली माध्यम है, जिससे समाज में व्यापक परिवर्तन लाया जा सकता है. महापौर ने कहा कि यह पहल न केवल बेतिया की सांस्कृतिक पहचान को राष्ट्रीय पटल पर लाने का कार्य करेगी, बल्कि स्थानीय युवाओं को एक नया मंच, रोजगार और पहचान भी प्रदान करेगी. बेतिया नगर निगम की यह कोशिश निश्चित ही आने वाले दिनों में बेतिया को एक उभरते हुए फिल्म हब के रूप में स्थापित करेगी.
संबंधित खबर
और खबरें