Bettiah : मंदिर कुटिया में लगी आग, मची अफरा तफरी

मंदिर की कुटिया में रविवार की दोपहर अचानक आग लग जाने से ग्रामीणों में अफरा तफरी मच गयी.

By DIGVIJAY SINGH | June 8, 2025 5:00 PM
an image

Bettiah : वाल्मीकिनगर. थाना क्षेत्र के लव कुश घाट में दुर्गा पूजा ग्राउंड में स्थित मंदिर की कुटिया में रविवार की दोपहर अचानक आग लग जाने से ग्रामीणों में अफरा तफरी मच गयी. ग्रामीण जब तक समझ पाते तब तक पड़ोसी लक्षण देव पासवान के घर तक आग जा पहुंच गयी. बता दें कि लवकुश घाट में प्रतिदिन किसी ने किसी के घर में आग लगने की घटनाएं बीते 15 दिनों से लगातार घटित हो रही है. ग्रामीणों के संयुक्त प्रयास से आग पर तुरंत काबू पा लिया गया. अन्यथा भीषण गर्मी में आग के फैलने से दर्जनों घरों में आग की तबाही मच सकती थी और भारी नुकसान हो सकता था. इस बाबत समाजसेवी रंजीत साहनी ने बताया कि मंदिर के हवन कुंड से आग उत्पन्न हुई और लक्षण देव पासवान के घर तक जा पहुंची. मंदिर की कुटिया को भी नुकसान हुआ है. लेकिन, ग्रामीणों के प्रयास से आग पर काबू पा लिया गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version