बेतिया. इस बार सावन का सुहाबन नहीं रह गया है.धूप और गर्मी से उमस इतनी ज़्यादा है कि मानो आसमान से आग बरस रही हो. गुरुवार को भी जिला भर में अनेक स्कूली बच्चों के गर्मी और उमस से बेहोश होने की खबर आई. जिसमें मझौलिया के माध्यमिक विद्यालय रमपुरवा में एक छात्र गर्मी से बेहोश हो गया. योगापट्टी के उत्क्रमित मध्य विद्यालय लक्षनौता में एक छात्रा बेहोश होकर स्कूल में ही गिर गई. वही लौरिया में मटियारिया के स्कूल में एक बच्ची के बेहोश होने की खबर आई है. जबकि नरकटियागंज के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परोरहा में गर्मी के कारण 2 लड़कियों का तबियत बिगड़ने के कारण एंबुलेंस बुलानी पड़ी. इसकी जानकारी देते हुए बिहार शिक्षक एकता मंच के जिला संयोजक विपिन प्रसाद और जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष नर्वोदय ठाकुर आदि बताते हैं कि पूरे पश्चिमी चंपारण जिला भीषण गर्मी की चपेट में है. इसके कारण विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चे-बच्चियां बेहोश हो रहीं हैं. शिक्षक -शिक्षिका भी गर्मी से बदहाल हैं. बहुत से विद्यालयों में बिजली तो दूर समुचित पेयजल की भी व्यवस्था नहीं है. पूरे जिला में भीषण गर्मी से हाहाकार मचा है. इन शिक्षक नेताओं ने बयान जारी कर कहा है कि बिहार शिक्षक एकता मंच का एक शिष्टमंडल आज ही जिलाधिकारी और जिला शिक्षा पदाधिकारी से आज मिलकर बरसात शुरू होने तक स्कूलों का संचालन प्रातःकालीन करने के लिए आवेदन के माध्यम से आग्रह करेगा. नरकटियागंज में भी प्रार्थना के दौरान गर्मी से बेहोश होकर गिरी दो छात्राएं नरकटियागंज: राजकीय उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय परोराहा में गुरुवार को प्रार्थना के दौरान दो छत्राएँ बेहोश हो गयी. दोनो छात्राएं वर्ग 6 की शालू कुमारी और पलक कुमारी हैं. दोनो को गंभीर स्थिति में नरकटियागंज अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया है, जहां दोनों इलाजरत हैं. बीइओ राजेश कुमार ने बताया कि दो छत्राएं गर्मी के कारण बेहोश हो गयी थीं. दोनों को स्कूल के शिक्षकों अस्पताल पहुचाया है. अस्पताल के चिकित्सक से बात हुई है. दोनों खतरे से बाहर हैं. दोनों छात्राओं के परिजनों को सूचना दे दी गयी है. स्कूल के सहायक शिक्षक मो. कयामुद्दीन ने बताया कि स्कूल में प्रतिदिन की तरह प्रार्थना हो रही थी. तभी दोनों अचानक गिर गयीं. छात्राओं को गिरा हुआ, देख उन्हें पहले गांव में दिखाया गया. इसके बाद यहां लाया गया है. चिकितसा पदाधिकारी डॉ रजनीकांत ने बताया कि छात्राएं डिहाइड्रेशन का शिकार हो गयी हैं उनका इलाज किया जा रहा है सब स्थिति नार्मल है.
संबंधित खबर
और खबरें