Bettiah: नेपाली शराब के साथ पांच तस्कर गिरफ्तार

204 पीस नेपाली शराब समेत दो बाइक के साथ पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

By RANJEET THAKUR | April 13, 2025 9:25 PM
an image

साठी. 204 पीस नेपाली शराब समेत दो बाइक के साथ पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया कि शनिवार की देर शाम नवमी चौक पर वाहन जांच करने के दौरान सूचना मिली कि भिसवा नेपाल से दो बाइक पर सवार पांच व्यक्ति एक बड़ा बोरा में शराब लेकर बसंतपुर बड़ौत बाबा स्थान के रास्ते चनपटिया के चूहड़ी जाने वाले हैं. सूचना पर सभी को जाल बिछाकर पकड़ा गया. पूछताछ के दौरान पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान दीपक साह गोलदार निवासी छिपरमाई वार्ड नंबर 1 जिला परसा नेपाल,. सुनील साह निवासी बहुअरवा थाना साठी, बुनाद यादव निवासी मिर्जापुर वार्ड नंबर 5 जिला परसा नेपाल, विकास कुमार निवासी बैरिया थाना शिकारपुर और हरिनारायण साह निवासी जगन्नाथपुर थाना सिकटा के रूप में हुई है. इन लोगों के पास से नेपाली प्लास्टिक के बोतल में नेपाली कस्तूरी नींबू फ्रेश शराब 87 पीस तथा कस्तूरी प्रीमियम 117 पीस 300 एमएल सहित कुल 204 पीस मात्रा 61.2 लीटर शराब जब्त किया गया. इन पांचों व्यक्तियों पर एफआईआर दर्ज करते हुए रविवार को जेल भेज दिया गया. छापेमारी में पीएसआई नीतीश कुमार, चौकीदार बिनोद और डीएपी बल शामिल रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version