वाल्मीकिनगर. स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत संतपुर-सोहरिया पंचायत के मुखिया गेनिया देवी का पौत्र और मुखिया प्रतिनिधि रमेश महतो का पुत्र सौरभ कुमार राज्य स्तरीय दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक विजेता बनकर प. चंपारण सहित क्षेत्र का नाम रौशन किया है. 91वां बिहार एथलेटिक चैंपियनशिप सीनियर और जूनियर प्रतियोगिता 2025 का आयोजन शनिवार को पटना में किया गया था. जिसमें बिहार राज्य से लगभग 2000 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था. इस प्रतियोगिता में सौरभ ने 100 मीटर की दौड़ को 10.81 सेकंड में पूरा कर प्रथम स्थान प्राप्त किया. वहीं 200 मीटर की दौड़ में दूसरा स्थान प्राप्त कर सिल्वर मेडल प्राप्त किया. सौरभ ने बताया कि मेरा सलेक्शन ईस्ट जोन के लिया किया गया है. जिसके लिए सितंबर माह में रांची में प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. इस बाबत जानकारी देते हुए सौरभ के पिता रमेश महतो ने बताया कि बचपन से ही एथलीट में अभिरुचि रही है. उसका कठिन परिश्रम और अथक प्रयास का परिणाम उसे मिला है. गोल्ड मेडल प्राप्त कर परिवार सहित क्षेत्र का मान बढ़ाया है. इधर गोल्ड मेडल प्राप्त होने की सूचना मिलते ही पंचायत सहित अन्य लोगों के द्वारा बधाई देने के लिए लोगों का तांता लगा रहा. उन्होंने बताया कि पटना से सौरभ सोमवार की शाम घर पहुंचेगा.
संबंधित खबर
और खबरें