Flood in Bihar: बेतिया में पुलिया से सटे सड़क का हिस्सा ध्वस्त, दर्जनों गांव जलमग्न, बागमती के जलस्तर में गिरावट दर्ज
Flood in Bihar: वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के रमपुरवा गांव की ओर जाने वाली सड़क पर बने सायफन के पुलिया से सटे रोड का कुछ हिस्सा ध्वस्त हो गया है. इसके बाद देखते ही देखते दर्जनों गांव जलमग्न हो गए.
By Radheshyam Kushwaha | September 30, 2024 5:18 PM
Flood in Bihar:बिहार के पश्चिमी चम्पारण जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां पर 48 घंटे तक हुए लगातार बारिश ने चारों ओर खूब तबाही मचाई. जिसमें दर्जनों गांव जलमग्न हो गया था. अब जब बारिश रुक गयी है तब तेजी से पानी घटने लगा है. लेकिन पानी घटने के साथ ही अपने साथ जगह-जगह कटाव शुरू कर दिया है. वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर-रमपुरवा पंचायत के धनहा टोला के समीप हवाई अड्डा चौक के निकट से रमपुरवा गांव की ओर जाने वाली सड़क पर बने सायफन के पुलिया से सटे रोड का कुछ हिस्सा पानी में ध्वस्त हो गया है. इसके बाद देखते ही देखते दर्जनों गांव जलमग्न हो गए.
दर्जनों गांव जलमग्न
वाल्मीकिनगर के आसपास के निवासी वीरेंद्र राम, बब्लू राम, सुरेंद्र राम, छट्ठू दास आदि ने बताया कि बाढ़ का पानी कम होते ही पुलिया से सटे सड़क का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त होकर धंस गया है. जिससे उस ओर से दो पहिया चार पहिया वाहनों को निकलने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. उक्त सड़क किसी अनजाने दुर्घटना को दावत दे रही है. ग्रामीणों ने संबंधित विभाग सहित जनप्रतिनिधियों से इस पर ध्यान देने की गुहार लगाई है. अन्यथा भविष्य में दुर्घटना घटित हो सकती है.
बागमती समेत अन्य नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर
सीतामढ़ी में पिछले दिनों हुई बारिश के कारण नदियों के जलस्तर में लगातार वृद्धि जारी है. कई स्थानों पर बागमती का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर है. हालांकि कई स्थानों पर जलस्तर में गिरावट दर्ज़ किया गया है. जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय के रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को दोपहर 12 बजे तक ढेंग में 89 सेमी तो सोनाखान में 1.49 मीटर बागमती नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंचा है. वहीं बागमती का जलस्तर डुब्बाघाट में 1.42 मीटर, चंदौली में 73 सेमी व कटौझा में 2.05 मीटर खतरे के निशान से ऊपर है. जबकि अधवारा का जलस्तर सुंदरपुर में 1.10 मीटर तो गोवाबाडी में लालबेकिया नदी का जलस्तर 98 सेमी खतरे के निशान से ऊपर पहुंचा है.
यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .