बाढ़ की तैयारी की हुई समीक्षा, समस्याओं पर चर्चा

प्रखंड के विशेष सभागार में बाढ की तैयारी को लेकर आपदा प्रभारी सह सीओ नीतेश कुमार सेठ की अध्यक्षता में बैठक हुई.

By SATISH KUMAR | June 24, 2025 8:30 PM
an image

लौरिया. प्रखंड के विशेष सभागार में बाढ की तैयारी को लेकर आपदा प्रभारी सह सीओ नीतेश कुमार सेठ की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में प्रखंड प्रमुख शंभू तिवारी सहित प्रखंड क्षेत्र के संबंधित अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थिति रहे. बैठक में सीओ नीतेश कुमार सेठ ने बाढ़ की तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक की. जिसमें क्षेत्र की बाढ संभावित इलाकों में पहले से क्या आवश्यक तैयारियां है. इस विषय पर विस्तृत चर्चा हुई. वहीं कटाव एवं रास्ता अवरूद्ध होने पर यातायात के लिए वैकल्पिक व्यवस्था तथा प्राथमिक उपाय क्या हो, इस पर जानकारी ली गई. मानसून सक्रिय होने पर तथा बाढ़ आने पर तैयारी समीक्षा की गई. वहीं जनप्रतिनिधियों में प्रखंड प्रमुख शंभू तिवारी ने भी हर संभव सकारात्मक सहयोग देने की बात कही. मौके पर मो जहीर, कन्हैया कुशवाहा, मुखिया संघ के अध्यक्ष संजय पाठक, आरओ राहुल कुमार अग्रवाल, संजय मिश्रा, सत्या ठाकुर, नुरुल होदा अंसारी, ओमप्रकाश साह उर्फ सेठ जी सहित अन्य उपस्थित रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version