वाल्मीकिनगर. भारत-नेपाल सीमा को जोड़ने वाली ऐतिहासिक गंडक बराज के जलस्तर में नेपाल के पहाड़ी और जल अधिग्रहण वाले क्षेत्रों में हो रही रुक रुक कर बारिश के कारण गंडक बराज के जलस्तर में उतार चढ़ाव का सिलसिला शुरू हो गया है. गुरुवार को समाचार प्रेषण तक गंडक बैराज का जलस्तर 67500 क्यूसेक पानी गंडक नदी में छोड़ा गया है. अभियंता और सिंचाई विभाग के कर्मियों की टीम गंडक बराज के जलस्तर की लगातार मॉनिटरिंग कर रही है. माॅनसून की कमी के कारण बारिश प्रभावित हो रही है. जिससे तराई क्षेत्र में धान की खेती प्रभावित हो रही है. किसान पंपिंग सेट के सहारे धान की रोपाई में जुट गए हैं.
संबंधित खबर
और खबरें