बगहा रतनमाला मोड़ से मतदाता जागरूकता मैराथन पैदल मार्च एसडीएम के नेतृत्व में निकाला गया

मुख्य निर्वाचन आयोग बिहार पटना के निर्देश के आलोक में 04 बगहा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत मतदाता जागरूकता हेतु स्वीप कार्यक्रम किया गया .

By SATISH KUMAR | June 24, 2025 6:39 PM
feature

बगहा. मुख्य निर्वाचन आयोग बिहार पटना के निर्देश के आलोक में 04 बगहा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत मतदाता जागरूकता हेतु स्वीप कार्यक्रम किया गया .इस कार्यक्रम में निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी-सह-अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा निर्धारित किये स्वीप कलेंडर के अनुसार आज पहला कार्यक्रम किया गया. जिसमें अनुमंडल पदाधिकारी गौरव कुमार( भा.प्रा.से.) द्वारा वैसे मतदान केंद्रों का चयन किया गया.जहां पिछले लोकसभा चुनाव में सबसे न्यूनतम मतदान हुआ है. इस कार्यक्रम के तहत मैराथन पैदल मार्च निकाला गया.जो कि सामुदायिक भवन पुस्तकालय रतनमाला के उनके आसपास के बूथों तक एवं राजकीय मध्य विद्यालय मलपुरवा के मतदाताओं को मताधिकार हेतु जागरूक किया गया.इसके साथ साथ महिला एवं युवा वर्ग को जिनका नाम अभी तक मतदाता सूची में नहीं जुड़ा हैं .उनको आवश्यक कागजात के साथ अपने संबंधित बीएलओ एवं कार्यालय के माध्यम से नाम जोड़ने हेतु कहा गया. इस कार्यक्रम में अनुमंडल पदाधिकारी गौरव कुमार, प्रदीप कुमार प्रखंड विकास पदाधिकारी बगहा -01, सरोज कुमार बैठा कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बगहा, प्रतिमा श्रीवास्तव, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी बगहा-01, जीविका प्रबंधक बगहा 01 जनप्रतिनिधियों में सभापति प्रतिनिधि अमित कुमार उर्फ पप्पू गुप्ता, उपसभापति रश्मी रंजन, प्रतिनिधि रविशंकर प्रसाद के साथ -साथ ग्रामीण एवं अन्य लोग उपस्थित रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version