वाल्मीकिनगर. वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना वन प्रमंडल 2 के वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र में मानसून सत्र शुरू होते ही सुरक्षा के मद्देनजर वन विभाग ने गश्त और चौकसी तेज कर दी है. इसी क्रम में मंगलवार की शाम वन विभाग के वन कर्मियों ने जटाशंकर वन क्षेत्र से होते हुए वाल्मीकि आश्रम तक पैदल मार्च करते हुए गश्ती की. वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र के रेंजर के नेतृत्व में यह गश्ती अभियान चलाया गया. इस बाबत रेंजर अमित कुमार ने बताया कि मानसून सत्र के दौरान वन अपराधियों और वन शिकारियों की गतिविधि तेज हो जाती है. वन अपराधियों व वन शिकारियों के द्वारा वन्यजीव या वन संपदा को नुकसान नहीं पहुंच सके इसके लिए नियमित रूप से गश्त किया जा रहा है. साथ ही समय-समय पर वन कर्मियों के साथ वन क्षेत्र के अंदर नियमित रूप से गश्ती की जाती है. ताकि वन्य संपदा और वन्यजीवों की सुरक्षा की जा सके.
संबंधित खबर
और खबरें