नरकटियागंज. करंट से विवाहिता की मौत मामले में शिकारपुर पुलिस ने मृत महिला के पति को गिरफ्तार कर ली है. गिरफ्तार पति प्रकाश नगर मुहल्ला निवासी आशीष कुमार है. इस मामले में विवाहिता की मां शिवगंज निवासी सरोज देवी ने शिकारपुर थाना में एफआईआर दर्ज कराई है. जिसमें करेंट सटाकर हत्या करने का आरोप लगाया है. मामले में विवाहिता के पति आशीष कुमार, ससुर झुन्ना साह, सास किरण देवी समेत चार को नामजद किया है. आरोप है कि उसकी पुत्री प्रिया कुमारी के साथ आशीष ने पहले प्रेम प्रसंग में विवाह किया. उसके बाद 18 अप्रैल 2024 में गाजियाबाद कोर्ट में जाकर कोर्ट मैरिज की. शादी करने के बाद वह ससुराल में रह रही थी. इधर कुछ दिनों से उसकी पुत्री को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था. ससुराल के लोग दहेज में 10 लाख रुपए की मांग कर रहे थे. तीन तारीख को पति एवं ससुराल के लोग एक राय होकर उसकी पुत्री को बिजली का करंट लगाकर हत्या कर दिए. हत्या करने के बाद सूचना दिए कि उसकी पुत्री को करंट लगा है और वह घायल हैं. एफआईआर में उसने बताया है कि दहेज के लिए उसकी पुत्री की हत्या की गई है. थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि एफआइआर दर्ज कर लिया गया है. आरोपित पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें