योगापट्टी . प्रखंड के सिसवा मंगलपुर पंचायत के मंगलपुर गांव के समीप गंडक नदी के जलस्तर में वृद्धि के साथ गांव के दर्जनों किसानों की कई एकड़ खेती योग्य भूमि को नदी ने कटाव करना शुरू कर दिया है. जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई है. बरसात पूर्व इस तरह की स्थिति को देखते हुए ग्रामीणों में हैरानी भी है. क्योंकि नदी का रूख इस तरह का बरसात के दिनों में होता है. पहले नदी खेती योग्य भूमि को कटाव कर अपने आगोश में लेती है. उसके बाद उसका विक्राल रूप गांव की ओर रूख कर गांव के कई घरों को कटाव कर अपनी धराओं में विलीन कर देती है. ग्रामीण पप्पू पांडेय, संजय मिश्र, कृष्ण कुमार विंद, कल्याण कुमार सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि नदी के कटाव से सिसवा मंगलपुर पंचायत की आधी आबादी प्रखंड के दूसरी जगह शनिचरी स्थित कई जगहों पर शरण लिए हुए हैं. बरसात के दिनों में सभी लोग वही रहते हैं. वही बरसात बीत जाने के बाद उक्त लोग गांव का रूख करते हैं. नदी के इस रूख से लोगों को अब कटाव का भय समाने लगा है.
संबंधित खबर
और खबरें